फोटो गैलरी

Hindi Newsसबसे कम उम्र की प्रोफेसर

सबसे कम उम्र की प्रोफेसर

बच्चो, यह तो तुम जानते ही हो कि किसी कॉलेज या विश्वविद्यालय में पढ़ाने वाले प्रोफेसर साधारणतया बड़ी उम्र के व्यक्ति ही होते हैं, क्योंकि प्रोफेसर बनने से पहले उन्हें स्वयं बहुत कुछ पढ़ना पढ़ता है और...

सबसे कम उम्र की प्रोफेसर
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 22 Oct 2009 03:38 PM
ऐप पर पढ़ें

बच्चो, यह तो तुम जानते ही हो कि किसी कॉलेज या विश्वविद्यालय में पढ़ाने वाले प्रोफेसर साधारणतया बड़ी उम्र के व्यक्ति ही होते हैं, क्योंकि प्रोफेसर बनने से पहले उन्हें स्वयं बहुत कुछ पढ़ना पढ़ता है और कुछ खास डिग्रियां प्राप्त करनी पड़ती हैं। लेकिन 22 फरवरी 1989 को जन्मी आलिया साबुर ने तो कमाल ही कर दिया।

अमेरिका की यह लड़की 19 फरवरी 2008 को दक्षिण कोरिया की सिओल स्थित एक यूनिवर्सिटी के एडवांस टेक्नोलॉजी फ्यूजन विभाग की पूरे समय की फैकल्टी प्रोफेसर नियुक्त की गई। उस समय उसकी उम्र केवल 18 वर्ष 382 दिनों की थी।

चूंकि आलिया साबुर से पहले इतनी कम उम्र में किसी की नियुक्ति किसी यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर के रूप में नहीं हुई थी, इसलिए आलिया ने सबसे कम उम्र की प्रोफेसर बनने का रिकॉर्ड कायम किया और उसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्डस 2009 में दर्ज हुआ है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें