फोटो गैलरी

Hindi Newsस्वाइन फ्लू का आंकड़ा पहुंचा 394 पर

स्वाइन फ्लू का आंकड़ा पहुंचा 394 पर

बुधवार को स्वाइन फ्लू का एक और नया मामला प्रकाश में आया। इसके साथ ही साइबर सिटी में स्वाइन फ्लू का आंकड़ा 394 तक जा पहुंचा है। इनमें से 80 मरीजों की पुष्टि दिल्ली, एनआईसीडी लैब से रिपोर्ट आने के बाद...

स्वाइन फ्लू का आंकड़ा पहुंचा 394 पर
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 21 Oct 2009 11:12 PM
ऐप पर पढ़ें

बुधवार को स्वाइन फ्लू का एक और नया मामला प्रकाश में आया। इसके साथ ही साइबर सिटी में स्वाइन फ्लू का आंकड़ा 394 तक जा पहुंचा है। इनमें से 80 मरीजों की पुष्टि दिल्ली, एनआईसीडी लैब से रिपोर्ट आने के बाद हुई। जबकि 314 पीड़ितों की पहचान स्वास्थ्य विभाग ने निजी लैब के जरिए की है।

रैपिड एक्शन टीम की डॉक्टर नीलम थापर के अनुसार बुधवार को डीएलएफ निवासी एक व्यक्ति को स्वाइन फ्लू से पीड़ित पाया गया। उसमें स्वाइन फ्लू की पुष्टि होते ही टेमीफ्लू की दवा दे दी गई है। उनके अनुसार शहर में रोजाना औसतन स्वाइन फ्लू के तीन-चार मामले प्रकाश में आ रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें