फोटो गैलरी

Hindi Newsराज्यपाल ने विकास कार्यों की धीमी प्रगति पर नाखुश

राज्यपाल ने विकास कार्यों की धीमी प्रगति पर नाखुश

झारखंड के राज्यपाल के.शंकरानारायणन ने राज्य में विकास कार्यों की धीमी प्रगति एंव योजना राशि के कम खर्च पर अप्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि पदाधिकारियों को जनता के प्रति जबाबदेह होना...

राज्यपाल ने विकास कार्यों की धीमी प्रगति पर नाखुश
एजेंसीWed, 21 Oct 2009 10:13 PM
ऐप पर पढ़ें

झारखंड के राज्यपाल के.शंकरानारायणन ने राज्य में विकास कार्यों की धीमी प्रगति एंव योजना राशि के कम खर्च पर अप्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि पदाधिकारियों को जनता के प्रति जबाबदेह होना होगा।


 राज्यपाल ने बुधवार को एटीआई में विभागीय सचिवों और उपायुक्तों के साथ विकास कार्यों एंव विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक में सभी उपायुक्तों को निर्देश दिया कि जनवितरण के खाद्यान्न एंव चीनी के उठाव में किसी प्रकार की शिथिलता नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति एंव जनजाति के छात्रों को छात्रवृति की राशि अविलंब मुहैया कराई जाए।


 राज्यपाल ने मानव संसधान विकास सचिव को निर्देश दिया कि मध्याह्नभोजन कार्यक्रम को और प्रभावी बनाया जाय तथा उसकी सफलता का निरंतर मूल्याकंन भी की जाए। उन्होंने राज्य की साक्षरता दर में वृद्धि लाने पर भी जोर दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें