फोटो गैलरी

Hindi Newsसीबीआई ने रिश्वतखोर अधिकारी को दबोचा

सीबीआई ने रिश्वतखोर अधिकारी को दबोचा

केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने माप-तोल विभाग के सहायक अमरजीत सिंह को 17 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों धर दबोचा है। अधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि चंडीगढ़ के माप-तोल विभाग के उक्त सहायक...

सीबीआई ने रिश्वतखोर अधिकारी को दबोचा
एजेंसीWed, 21 Oct 2009 04:31 PM
ऐप पर पढ़ें

केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने माप-तोल विभाग के सहायक अमरजीत सिंह को 17 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों धर दबोचा है। अधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि चंडीगढ़ के माप-तोल विभाग के उक्त सहायक एवं ड्राइवर के खिलाफ एक फर्म के मालिक ने शिकायत दर्ज करवाई थी। उसका कहना था कि उक्त अधिकारी माप-तोल विभाग से एक प्रमाणपत्र लेने के लिए उससे 25 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है। हालांकि बाद में वह 17 हजार रुपए लेने पर राजी हो गया।

 सीबीआई ने जाल बिछा कर रिश्वतखोर अधिकारी को रंगे हाथों धर दबोचा। सीबीआई ने भ्रष्टाचार निवारक कानून के  तहत मामला दर्ज कर लिया है। उक्त अधिकारी के कार्यालय से जब्त किए गए आपत्ति जनक दस्तावेजों की बारीकी से जांच की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें