फोटो गैलरी

Hindi Newsब्रिस्बेन ओपन से टेनिस जगत में वापसी करेंगी हेनिन

ब्रिस्बेन ओपन से टेनिस जगत में वापसी करेंगी हेनिन

विश्व की पूर्व नंबर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी बेल्जियम की जस्टिन हेनिन अगले साल जनवरी में होने वाले ब्रिस्बेन ओपन के साथ टेनिस जगत में वापसी करेंगी। वेबसाइट ‘स्पोर्टिंग लाइफ डॉट कॉम’ के...

ब्रिस्बेन ओपन से टेनिस जगत में वापसी करेंगी हेनिन
एजेंसीWed, 21 Oct 2009 02:39 PM
ऐप पर पढ़ें

विश्व की पूर्व नंबर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी बेल्जियम की जस्टिन हेनिन अगले साल जनवरी में होने वाले ब्रिस्बेन ओपन के साथ टेनिस जगत में वापसी करेंगी।

वेबसाइट ‘स्पोर्टिंग लाइफ डॉट कॉम’ के मुताबिक हेनिन साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन से ठीक पहले खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट से 15 महीनों से चला आ रहा ‘ब्रेक’ खत्म करेंगी।

हेनिन ने बुधवार को जारी अपने बयान में कहा, ‘‘दूसरी पारी शुरू करते हुए मुझे खुशी हो रही है। ब्रिस्बेन ओपन मेरी वापसी का गवाह होगा। मैं अच्छी वापसी की उम्मीद लगाए हुए हूं और इसके लिए मेहनत कर रही हूं।’’

27 साल की हेनिन ने अपने करियर में सात ग्रैंड स्लैम खिताब, 41 डब्ल्यूटीए खिताब और एक ओलंपिक स्वर्ण जीता है। विंबलडन को छोड़कर बाकी तीनों ग्रैंड स्लैम खिताब उनके खाते में दर्ज हैं।

हेनिन ने कहा कि वापसी के बाद उनका प्रमुख लक्ष्य विंबलडन खिताब जीतना है। बकौल हेनिन, ‘‘विंबलडन जीतना मेरा सपना है। यही एक ग्रैंड स्लैम खिताब है, जिसे मैं नहीं जीत पाई हूं। मैं 2012 तक खेलते रहने का प्रयास करूंगी।’’

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें