फोटो गैलरी

Hindi Newsअमेरिका और ब्रिटेन ने की जयराम रमेश की प्रशंसा

अमेरिका और ब्रिटेन ने की जयराम रमेश की प्रशंसा

जलवायु परिवर्तन पर भारत की घोषित नीति में व्यापक बदलाव करने के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखने वाले पर्यावरण एवं वन मंत्री जयराम रमेश की अमेरिका और ब्रिटेन ने प्रशंसा की है। इन देशों के...

अमेरिका और ब्रिटेन ने की जयराम रमेश की प्रशंसा
एजेंसीTue, 20 Oct 2009 01:26 PM
ऐप पर पढ़ें

जलवायु परिवर्तन पर भारत की घोषित नीति में व्यापक बदलाव करने के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखने वाले पर्यावरण एवं वन मंत्री जयराम रमेश की अमेरिका और ब्रिटेन ने प्रशंसा की है। इन देशों के राजनयिकों ने रमेश को ‘डील मेकर’ बताया है।

जलवायु परिवर्तन पर मेजर इकोनॉमिक फोरम की सोमवार को समाप्त बैठक के बाद अमेरिकी और ब्रिटिश राजनयिकों ने पत्रकारों से बातचीत में रमेश और प्रधानमंत्री के जलवायु परिवर्तन पर विशेष दूत श्याम सरन की सराहना करते हुए यह बात कही।

भारत में मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रमेश की आलोचना की है।

लंदन में जलवायु परिवर्तन पर विशेष अमेरिकी दूत टोड स्टर्न ने कहा, ‘‘मैं उस पत्र पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकता जिसे मैंने नहीं देखा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन पर्यावरण मंत्री जयराम रमेश और श्याम सरन के साथ बातचीत काफी सकारात्मक रही।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आगे बढ़ने के लिए अब भी कुछ रास्ते हैं लेकिन मैं सोचता हूं कि भारत सरकार ज्यादा रचनात्मक होने की कोशिश कर रही है। भारत महत्वपूर्ण मुद्दों पर एक बीच का रास्ता निकालने की कोशिश कर रहा है।’’

ब्रिटेन के जलवायु परिवर्तन मंत्री एड मिलिबैंड ने भी रमेश के पत्र पर टिप्पणी करने से इनकार करते हुए विकसित देशों के साथ एक समझौते को मूर्त देने के लिए अपने रुख में लचीलापन लाने के लिए रमेश व सरन की सराहना की।

उन्होंने कहा, ‘‘हम भारत में जो कुछ देख रहे हैं उससे स्पष्ट संकेत मिलता है कि एक समझौता या एक सौदा भारत के हित में है और भारत को रमेश के विचारों पर ध्यान देने की जरूरत है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं सोचता हूं कि यह बहुत सराहनीय है और भारत डील मेकर (समझौता कराने वाला) बनना चाहता है न कि डील ब्रेकर (समझौता तोड़ने वाला)।’’

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें