फोटो गैलरी

Hindi Newsएनटीपीसी में पांच प्रतिशत और विनिवेश की मंजूरी

एनटीपीसी में पांच प्रतिशत और विनिवेश की मंजूरी

सरकार ने बिजली उत्पादन क्षेत्र की प्रमुख सरकारी कंपनी एनटीपीसी के पांच प्रतिशत शेयर और बेचे जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। विनिवेश का यह फैसला इसी वित्त वर्ष में लागू किया...

एनटीपीसी में पांच प्रतिशत और विनिवेश की मंजूरी
एजेंसीMon, 19 Oct 2009 02:05 PM
ऐप पर पढ़ें

सरकार ने बिजली उत्पादन क्षेत्र की प्रमुख सरकारी कंपनी एनटीपीसी के पांच प्रतिशत शेयर और बेचे जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। विनिवेश का यह फैसला इसी वित्त वर्ष में लागू किया जाएगा।
   
प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में नई दिल्ली में हुई मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति में एनटीपीसी में पांच प्रतिशत विनिवेश का फैसला लिया गया। बैठक के बाद वाणिज्य और उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने संवाददाताओं को इसकी जानकारी दी।

इस समय एनटीपीसी में सरकार की हिस्सेदारी 89.5 फीसदी है। एनटीपीसी के शेयरों के मौजूदा बाजार भाव को देखते हुए अनुमान है कि सरकार कंपनी में अपने पांच फीसदी शेयर बेचकर 8,000 करोड़ रुपए की राशि जुटा सकती है।

फिलहाल शेयर बाजार में एनटीपीसी की हैसियत 1,72,000 करोड़ रुपए है। कंपनी देश की प्रमुख विद्युत उत्पादक कंपनी है और सालाना 30,000 मेगावाट बिजली का उत्पादन करती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें