फोटो गैलरी

Hindi Newsबेलगाम है तालिबान को मिलने वाली आर्थिक सहायता: रिपोर्ट

बेलगाम है तालिबान को मिलने वाली आर्थिक सहायता: रिपोर्ट

अमेरिका ने भले ही अफगानिस्तान में तालिबान के कुछ शीर्ष नेताओं का खात्मा कर दिया है, लेकिन आतंकवादियों के बढ़ते कोष को खत्म करने के लिए वह अभी भी जूझ रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक आतंकवादियों के खजाने...

बेलगाम है तालिबान को मिलने वाली आर्थिक सहायता: रिपोर्ट
एजेंसीMon, 19 Oct 2009 12:33 PM
ऐप पर पढ़ें

अमेरिका ने भले ही अफगानिस्तान में तालिबान के कुछ शीर्ष नेताओं का खात्मा कर दिया है, लेकिन आतंकवादियों के बढ़ते कोष को खत्म करने के लिए वह अभी भी जूझ रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक आतंकवादियों के खजाने में नकदी भरना जारी है।

न्यूयॉर्क टाइम्स में सोमवार को छपी रिपोर्ट में कहा गया है कि अफगानिस्तान के तालिबान आतंकवादियों ने अपने पारंपरिक मादक पदार्थों के अवैध करोबार से लेकर अपहरण, उगाही और विदेशी दान से अपने राजस्व तंत्र को बढ़ा लिया है। जबकि अमेरिका तालाबिन के इस तंत्र को काटने के लिए जूझ रहा है।

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के लिए अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि रिचर्ड होलब्रूक ने हाल ही में तालिबान के कोष बढ़ाने के तंत्र पर ध्यान देना शुरू किया है। इसके तहत तालिबान के कोष के स्रोतों को रोकने के लिए राज्य कोष विभाग के अधिकारियों के नेतृत्व में एक अलग इंटर एजेंसी यूनिट बनाई गई है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि अफगानिस्तान में तालिबान अफीम और गेहूं जैसी अन्य फसलों पर भी कर की उगाही कर रहा है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें