फोटो गैलरी

Hindi Newsयाददाश्त वापस लाने में मददगार हो सकता है व्यायाम

याददाश्त वापस लाने में मददगार हो सकता है व्यायाम

एक नए अध्ययन के मुताबिक मस्तिष्क कैंसर के लिए इस्तेमाल की जाने वाली विकिरण चिकित्सा के बाद व्यायाम से याददाश्त और मानसिक अवस्था में सुधार किया जा सकता है। डय़ूक विश्वविद्यालय की मुख्य शोधकर्ता सराह...

याददाश्त वापस लाने में मददगार हो सकता है व्यायाम
एजेंसीMon, 19 Oct 2009 12:01 PM
ऐप पर पढ़ें

एक नए अध्ययन के मुताबिक मस्तिष्क कैंसर के लिए इस्तेमाल की जाने वाली विकिरण चिकित्सा के बाद व्यायाम से याददाश्त और मानसिक अवस्था में सुधार किया जा सकता है।

डय़ूक विश्वविद्यालय की मुख्य शोधकर्ता सराह वोंग-गुडरिच का कहना है, ''यह पहला प्रमाण है जिसके मुताबिक व्यायाम से मस्तिष्क की विकिरण चिकित्सा के दौरान होने वाली याददाश्त में कमी को रोका जा सकता है।''

डय़ूक विश्वविद्यालय की प्रोफेसर वह वरिष्ठ सह-शोधकर्ता क्रिस्टीना विलियम्स कहती हैं, ''हमने पाया है कि चूहों में विकिरण चिकित्सा के बाद व्यायाम से याददाश्त में हुई कमी को रोका जा सकता है और यह कमी मनुष्यों में ब्रेन ट्यूमर की विकिरण चिकित्सा के बाद होने वाली याददाश्त संबंधी परेशानियों के समान ही है।''वोंग गुडरिच के मुताबिक विकिरण से हुई याददाश्त की कमी और अवसादपूर्ण व्यवहारों को व्यायाम की मदद से दूर किया जा सकता है।

अध्ययन के लेखक और डय़ूक विश्वविद्यालय के प्रोफेसर ली डब्ल्यू जोन्स कहते हैं, ''व्यायाम बेहद प्रभावी होता है और इसके कई फायदे हैं। विकिरण चिकित्सा के बाद खोई हुई याददाश्त को वापस लाने में इससे मदद मिल सकती है।''

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें