फोटो गैलरी

Hindi News लॉटरी के जरिए होगी नैनो की बुकिंग

लॉटरी के जरिए होगी नैनो की बुकिंग

दुनिया की सबसे सस्ती कार नैनो का इंतजार अब खत्म हो रहा है। टाटा मोटर्स बुकिंग 23 मार्च से शुरू करने जा रहा है। खास बात यह है कि कार की बुकिंग बाकायदा कम्प्यूटर से लाटरी निकाल कर होगी। टाटा के देश में...

 लॉटरी के जरिए होगी नैनो की बुकिंग
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

दुनिया की सबसे सस्ती कार नैनो का इंतजार अब खत्म हो रहा है। टाटा मोटर्स बुकिंग 23 मार्च से शुरू करने जा रहा है। खास बात यह है कि कार की बुकिंग बाकायदा कम्प्यूटर से लाटरी निकाल कर होगी। टाटा के देश में मौजूद सभी अधिकृत शो रूम में जल्द ही नैनो डिस्प्ले कर दी जाएगी। पंतनगर से नैनो का पहला बैच सड़क पर दौड़ाने के लिए इन दिनों टाटा मोटर्स में निर्माण कार्य फुल स्विंग पर है। टाटा मोटर्स डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के अस्तित्व में आने से उत्तराखंड से नैनो की अधिकृत लांचिंग की जाएगी। कंपनी के जरिए पूर देश में कार का वितरण होगा। इससे राज्य को 2000 करोड़ के राजस्व का फायदा होगा। कंपनी ने कहा है कि मार्च 2010 तक पंतनगर से अस्सी हाार नैनो उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है। पंतनगर के साथ ही गुजरात के साणंद में नैनो प्लांट की स्थापना अगले वर्ष तक कर दी जाएगी। फिलहाल नैनो को लांच करने का सारा जिम्मा पंतनगर पर ही है। 2011 तक कंपनी नैनो का डीाल वर्जन लाने की तैयारी कर रही है। 33 हार्स पावर के इस वर्जन में 625 सीसी के ट्विन सिलेंडर गैस यूनिट की सुविधा दी जा रही है। सिडकुल के उप महाप्रबधंक अनूप गैरोला ने बताया कि इसी माह से नैनो बाजार में होगी। नैनो परियोजना से राज्य के हाई वे पर बढ़ने वाले ट्रैफिक लोड को कम करने के लिए सिडकुल व टाटा के संयुक्त प्रयास से पंतनगर औद्योगिक क्षेत्र में रल यार्ड बनाने की योजना का रास्ता साफ हो गया है। टाटा के प्रमुख वितरक एवं सीआईआई के चेयरमैन ने बताया कि 23 मार्च से बुकिंग शुरू करने के साथ ही कम्प्यूटरीकृत लाटरी के जरिए कार ग्राहकों तक पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि बैंक के जरिए भी बुकिंग की जाएगी। पंतनगर से उत्पादन में आयी नैनो से प्रदेश के ग्राहकों को छूट दी जाए। इसके लिए स्थानीय स्तर पर एक प्रस्ताव टाटा मुख्यालय को भेजा गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें