फोटो गैलरी

Hindi Newsदीवाली के पटाखे

दीवाली के पटाखे

आज दीवाली है। इसलिए पटाखे तो चलेंगे ही। बच्चाे खासकर पटाखे चलाने को लेकर काफी उत्सुक होते हैं, लेकिन दीवाली की खुशी में बाधा न पड़े, इसका हमें ख्याल रखना चाहिए। पटाखे चलाने के वक्त क्या करें, क्या न...

दीवाली के पटाखे
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 16 Oct 2009 09:51 PM
ऐप पर पढ़ें

आज दीवाली है। इसलिए पटाखे तो चलेंगे ही। बच्चाे खासकर पटाखे चलाने को लेकर काफी उत्सुक होते हैं, लेकिन दीवाली की खुशी में बाधा न पड़े, इसका हमें ख्याल रखना चाहिए। पटाखे चलाने के वक्त क्या करें, क्या न करें, इसके लिए अगर कुछ खास बातों पर गौर करें तो आपकी दीवाली खुशी-खुशी मनेगी।

- दीवाली में पटाखे चलाने से पहले हमेशा सूती कपड़े पहने। इसका ध्यान रखें कि कपड़े अधिक ढीले न हों।

- दीवाली हो या कोई भी मौका, पटाखे हमेशा अच्छे और विश्वसनीय ब्रांड के खरीदें।

- पटाखे चलाते समय अपने हाथ, पैर और चेहरे को पटाखे से पीछे रखें।

- अगर किसी पटाखे में आग लगाने के बाद भी वह नहीं फूटता है तो उसमें दोबारा आग लगाने की कोशिश न करें। उसे यूं ही कुछ देर के लिए छोड़ दें। हो सकता है उसमें चिंगारी शेष हो।

- पटाखे से जुड़ा काम कभी भी घर के अंदर न करें।

- कभी भी पटाखों को शर्ट या पैंट के पॉकेट में न रखें। चूकि इसमें बारूद होता है, जो कभी भी फट सकता है।

- पटाखों को कभी भी किसी शीशे या धातु के बने बरतन में रखकर न चलाएं। इससे दुर्घटना की संभावना काफी बढ़ जाती है।

- किसी भी ब्रांड के पटाखों के पैक पर लिखे निर्देशों का पालन अवश्य करें। अक्सर लोग इन निर्देशों को टाल जाते हैं।

- अपने पास पहले से पानी और बालू को इकट्ठा कर लें। इसका उपयोग आप अधजले पटाखों पर अवश्य करें।

- पटाखे चलाते समय घर के किसी बड़े को बच्चाों के साथ रहना चाहिए, ताकि बच्चाों पर निगरानी रखी जा सके।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें