फोटो गैलरी

Hindi Newsपाटिल बने एनसीए के निदेशक

पाटिल बने एनसीए के निदेशक

 भारत के पूर्व बल्लेबाज संदीप पाटिल को बेंगलूर की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी का क्रिकेट संचालन निदेशक बनाया गया है। इससे पहले इस पद पर डेव वाटमोर थे जिन्होंने हाल ही में इस्तीफा दे दिया था। विश्व...

पाटिल बने एनसीए के निदेशक
एजेंसीWed, 14 Oct 2009 07:05 PM
ऐप पर पढ़ें

 भारत के पूर्व बल्लेबाज संदीप पाटिल को बेंगलूर की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी का क्रिकेट संचालन निदेशक बनाया गया है। इससे पहले इस पद पर डेव वाटमोर थे जिन्होंने हाल ही में इस्तीफा दे दिया था। विश्व कप (1983) विजेता टीम के सदस्य संदीप पाटिल एक नवंबर से इस पद का काम शुरू कर देंगे।

आस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डेव वाटमोर ने दो साल पहले राष्ट्रीय अकादमी का काम संभाला था और ऐसा माना जा रहा है कि वाटमोर कोलकाता नाइट राइडर्स के कोच जान बुकानन का स्थान लेने जा रहे हैं। हालांकि इस मामले में अभी अधिकृत घोषणा होनी शेष है।

नाइट राइडर्स दक्षिण अफ्रीका में इंडियन प्रीमियर लीग में खराब प्रदर्शन के बाद कोच बुकानन को निकालने के बाद से नए कोच की तलाश में है। वाटमोर अपनी कोचिंग कला के लिए मशहूर हैं। वाटमोर ने 1996 के विश्व कप विजेता श्रीलंका की टीम को भी प्रशिक्षण दिया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें