फोटो गैलरी

Hindi Newsस्वीट हाउस में सात बाल श्रमिक पकड़े गये

स्वीट हाउस में सात बाल श्रमिक पकड़े गये

शहर की मिठाइयों की प्रमुख दुकान बनारसी स्वीट हाउस से श्रम विभाग के दल ने सात बाल श्रमिकों को बचा कर दुकान मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। बचाये गये बच्चों की उम्र 12 से 14 साल के बीच...

स्वीट हाउस में सात बाल श्रमिक पकड़े गये
एजेंसीWed, 14 Oct 2009 06:27 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर की मिठाइयों की प्रमुख दुकान बनारसी स्वीट हाउस से श्रम विभाग के दल ने सात बाल श्रमिकों को बचा कर दुकान मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। बचाये गये बच्चों की उम्र 12 से 14 साल के बीच है।
   
पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी के चौधरी ने पत्रकारों को बताया कि बिरहाना रोड स्थित बनारसी स्वीट हाउस के खिलाफ श्रम विभाग के अधिकारियों ने आज मामला दर्ज कराया है कि उनकी दुकान पर छोटे छोटे बच्चों से 14 घंटे तक काम कराया जाता है तथा उन्हें मजदूरी देने में आनाकानी की जाती है।
   
उन्होंने बताया कि श्रम विभाग की टीम ने जब सूचना के आधार पर मिठाई की दूकान पर छापा मारा गया तो वहां छोटे छोटे सात बच्चों काम करते पकड़े गये। इनमें से दो बच्चों 12 साल के थे जबकि पांच अन्य बच्चों 14 साल के आसपास के हैं । यह बच्चों उन्नाव जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि स्वीट हाउस के मालिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें