फोटो गैलरी

Hindi Newsचेन्नई ओपन में खेलने आएंगे सिलिच

चेन्नई ओपन में खेलने आएंगे सिलिच

दुनिया के 13वें नंबर के टेनिस खिलाड़ी मारिन सिलिच चेन्नई ओपन में अपने खिताब की रक्षा के लिए भारत लौटेंगे, क्योंकि क्रोएशिया के इस खिलाड़ी ने पांच से 11 जनवरी तक होने वाली प्रतियोगिता में हिस्सा लेने...

चेन्नई ओपन में खेलने आएंगे सिलिच
एजेंसीTue, 13 Oct 2009 08:02 PM
ऐप पर पढ़ें

दुनिया के 13वें नंबर के टेनिस खिलाड़ी मारिन सिलिच चेन्नई ओपन में अपने खिताब की रक्षा के लिए भारत लौटेंगे, क्योंकि क्रोएशिया के इस खिलाड़ी ने पांच से 11 जनवरी तक होने वाली प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की पुष्टि कर दी है।

शानदार फार्म में चल रहे सिलिच ने पिछले हफ्ते बीजिंग में शंघाई एटीपी मास्टर्स के सेमीफाइनल में शीर्ष वरीय राफेल नडाल को हराया था। उन्होंने निकोलई देवीदेंको और नडाल को अपने कैरियर में पहली बार हराया, लेकिन खिताबी मुकाबले में नोवाक जोकोविच से हार गए। अधिकारियों ने बताया कि भारत के एकमात्र एटीपी इंटरनेशल सीरीज टेनिस टूर्नामेंट में खेलने की पुष्टि करने वाले वह पहले खिलाड़ी हैं।

इक्कीस वर्षीय सिलिच ने पिछले साल भारत के सोमदेव देववर्मन को 6-4, 7 -6 से हराकर खिताब जीता था। चेन्नई ओपन की कुल इनामी राशि 450000 डालर है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें