फोटो गैलरी

Hindi Newsबिक्री की रेस में कार ने बाइक को पछाड़ा

बिक्री की रेस में कार ने बाइक को पछाड़ा

हर साल की तरह इस बार भी दशहरा और दुर्गा पूजा कार कंपनियों के लिए उपहार लेकर आया और सितंबर महीने में कार की बिक्री में 20.61 प्रतिशत बढ़ोतरी दर्ज की गई। देश में सितंबर माह में 1,29,683 कारों की बिक्री...

बिक्री की रेस में कार ने बाइक को पछाड़ा
एजेंसीTue, 13 Oct 2009 04:16 PM
ऐप पर पढ़ें

हर साल की तरह इस बार भी दशहरा और दुर्गा पूजा कार कंपनियों के लिए उपहार लेकर आया और सितंबर महीने में कार की बिक्री में 20.61 प्रतिशत बढ़ोतरी दर्ज की गई। देश में सितंबर माह में 1,29,683 कारों की बिक्री दर्ज की गई, जबकि बीते वर्ष की इसी अवधि में 1,07,517 कारें बिकी थीं।

सोसाइटी ऑफ इंडियन आटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स (सियाम) द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, सितंबर महीने में मोटरसाइकिलों की बिक्री 6.56 प्रतिशत बढ़कर 6,73,891 वाहनों की रही। बीते वर्ष सितंबर में 6,32,369 मोटरसाइकिलें बिकी थीं।

सितंबर, 2009 में कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री 7.67 प्रतिशत बढ़कर 8,38,150 वाहनों की रही, जबकि बीते वर्ष इसी अवधि में 7,78,424 दोपहिया वाहन बिके थे।

सियाम ने कहा, लगातार दूसरे महीने वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की गई और सितंबर के दौरान यह 6.46 प्रतिशत बढ़कर 45,451 वाहनों की रही। सितंबर, 2009 में सभी वाहनों की कुल बिक्री 9.6 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,92,262 वाहनों की रही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें