फोटो गैलरी

Hindi Newsभारतीय बाजार में हेल्थ फूड उतारकर सेहत सुधारेगी बेनेकोल

भारतीय बाजार में हेल्थ फूड उतारकर सेहत सुधारेगी बेनेकोल

फिनलैंड की राइसियो ग्रुप ने अगले छह महीने में कम कोलेस्ट्रॉल वाले हेल्थ फूड उतारने की योजना बनाई है। राइसियो ग्रुप के वाणिज्यिक निदेशक (एकीकृत डिवीजन) मिक्को लावईलेन ने मुंबई में बताया कि हमने जल्द...

भारतीय बाजार में हेल्थ फूड उतारकर सेहत सुधारेगी बेनेकोल
एजेंसीMon, 12 Oct 2009 02:50 PM
ऐप पर पढ़ें

फिनलैंड की राइसियो ग्रुप ने अगले छह महीने में कम कोलेस्ट्रॉल वाले हेल्थ फूड उतारने की योजना बनाई है। राइसियो ग्रुप के वाणिज्यिक निदेशक (एकीकृत डिवीजन) मिक्को लावईलेन ने मुंबई में बताया कि हमने जल्द ही दही, दूध से बने पेय, सोया पेय, मारगारिन, पास्ता, पोषक अनाज जैसे उत्पादों को लांच करने की योजना बनाई है।

राइसियो बेनेकोल ब्रांड नाम से अपने खाद्य उत्पाद लांच करेगी। मिक्को ने कहा कि कंपनी इस संबंध में खाद्य एवं दवा प्रशासन के पास पहले ही आवेदन कर चुकी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें