फोटो गैलरी

Hindi Newsठाकुरद्वारा से लालकुंआ तक बनेगा आर्दश मार्ग

ठाकुरद्वारा से लालकुंआ तक बनेगा आर्दश मार्ग

नगर आयुक्त अजय शंकर पांडे ने दीपावली के मद्देनजर शहर की कई साफ साफई को लेकर समीक्षा बैठक की।  जिसमे ठाकुरद्वारा से लालकुंआ तक के रूट को आदर्श रूट बनाने का निर्णय लिया। इस रूट पर सड़कों की मरम्मत...

ठाकुरद्वारा से लालकुंआ तक बनेगा आर्दश मार्ग
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 11 Oct 2009 08:23 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर आयुक्त अजय शंकर पांडे ने दीपावली के मद्देनजर शहर की कई साफ साफई को लेकर समीक्षा बैठक की।  जिसमे ठाकुरद्वारा से लालकुंआ तक के रूट को आदर्श रूट बनाने का निर्णय लिया। इस रूट पर सड़कों की मरम्मत के साथ पथ प्रकाश व्यवस्था का उचित प्रबंध होगा। रूट के हर चौराहे को बेहतर बनाया जाएगा। पूरे रूट के डिवाइडर व रेलिंग की सफाई की जाएगी। पूरे रूट पर बोलार्डस, रिफ्लेक्टर लगाने की भी योजना है। नगर आयुक्त ने इस रूट की सड़क मरम्मत में आने वाले खर्च को नगर निगम को कराने के लिए पत्र लिखा है। नगर आयुक्त ने अवस्थापना विकास निधि के अभियंताओं व ठेकेदारों के साथ बैठक की व उस मार्ग को बेहतर बनाने के प्रस्ताव रखा। इसके साथ ही नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में सिटी जोन स्थित अंबेडकर मार्ग पर कूड़े के ढेर पाए जाने पर कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई। इसी आरोप में कूड़ा उठाने वाले कर्मचारियों के एक दिन का वेतन काटने के भी निर्देश दिए। उन्होंने विशेष निर्देश दिए कि सड़कों के किनारे रेलिंग व डिवाइडरों के किनारे प्रतिदिन सफाई के साथ कूड़ा उठाने का काम भी किया जाना चाहिए। यदि भविष्य में चेकिंग के दौरान कूड़ा पाया गया तो संबधित सफाई नायक को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें