फोटो गैलरी

Hindi Newsमहाराष्ट्र चुनाव के बाद ही तय होगी चावल की दरें

महाराष्ट्र चुनाव के बाद ही तय होगी चावल की दरें

खरीफ खरीद सत्र शुरू हुए दस दिन हो गए और अभी तक लेवी चावल मूल्य तय नहीं हो सका है। केन्द्रीय खाद्य एवं कृषि मंत्री शरद पवार की महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में व्यस्तता को देखते हुए अब वहाँ के चुनाव...

महाराष्ट्र चुनाव के बाद ही तय होगी चावल की दरें
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 10 Oct 2009 10:16 PM
ऐप पर पढ़ें

खरीफ खरीद सत्र शुरू हुए दस दिन हो गए और अभी तक लेवी चावल मूल्य तय नहीं हो सका है। केन्द्रीय खाद्य एवं कृषि मंत्री शरद पवार की महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में व्यस्तता को देखते हुए अब वहाँ के चुनाव निपटने के बाद ही लेवी चावल की दरें तय होने की संभावना है। उधर, प्रदेश सरकार की लेवी चावल नीति को 13 अक्टूबर को राज्य कैबिनेट की संभावित बैठक में मंजूरी मिलने की उम्मीद है।

धान खरीद के समर्थन मूल्य की तरह राइस मिलर्स से मिलने वाली लेवी का मूल्य भी केन्द्र सरकार तय करती है। आम तौर यह प्रक्रिया एक अक्टूबर को खरीद वर्ष शुरू होने से पहले हो जाती है। लेकिन इस बार केन्द्र ने अभी तक लेवी मूल्य तय नहीं किया है। उच्चस्तरीय सूत्रों के अनुसार अब यह मूल्य दीपावली के बाद ही घोषित होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें