फोटो गैलरी

Hindi Newsव्रत और त्योहार (10 अक्टूबर 2009)

व्रत और त्योहार (10 अक्टूबर 2009)

10 अक्तूबर, शनिवार 18 आश्विन (सौर) शक 1931, आश्विन मास 25 प्रविष्टे 2066, 20 शव्वाल सन हिजरी 1430, कार्तिक कृष्ण सप्तमी रात्रि 3 बजकर 24 मिनट तक उपरान्त अष्टमी, मृगशीर्ष नक्षत्र प्रात: 8 बजकर 26 मिनट...

व्रत और त्योहार  (10 अक्टूबर 2009)
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 09 Oct 2009 08:17 PM
ऐप पर पढ़ें

10 अक्तूबर, शनिवार 18 आश्विन (सौर) शक 1931, आश्विन मास 25 प्रविष्टे 2066, 20 शव्वाल सन हिजरी 1430, कार्तिक कृष्ण सप्तमी रात्रि 3 बजकर 24 मिनट तक उपरान्त अष्टमी, मृगशीर्ष नक्षत्र प्रात: 8 बजकर 26 मिनट तक तदनन्तर आद्र्रा नक्षत्र, वरीयान योग प्रात: 9 बजकर 4 मिनट तक पश्चात परिघ योग, विष्टि (भद्रा) सायं 4 बजकर 21 मिनट तक, चन्दमा मिथुन राशि में (दिन-रात)।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें