फोटो गैलरी

Hindi Newsक्षमता विस्तार में 600 करोड़ लगाएगी कैन-पैक

क्षमता विस्तार में 600 करोड़ लगाएगी कैन-पैक

पोलैंड की पैकेजिंग कंपनी कैन-पैक अगले चार वषों के दौरान भारत में 600 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बना रही है। कंपनी इस राशि को अपनी उत्पादन क्षमता के विस्तार में खर्च करेगी। कंपनी के मुख्य...

क्षमता विस्तार में 600 करोड़ लगाएगी कैन-पैक
एजेंसीFri, 09 Oct 2009 05:20 PM
ऐप पर पढ़ें

पोलैंड की पैकेजिंग कंपनी कैन-पैक अगले चार वषों के दौरान भारत में 600 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बना रही है। कंपनी इस राशि को अपनी उत्पादन क्षमता के विस्तार में खर्च करेगी।

कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हर्ष जाजू ने बताया कि कंपनी अपनी विस्तार योजना के तहत 500-600 करोड़ रुपए का निवेश करने की योजना बना रही है। उन्होंने बताया कि कंपनी के महाराष्ट्र के औरंगाबाद संयंत्र का उत्पादन एक अरब कैन तक पहुंच सकता है। ऐसे में हमें इसके लिए बुनियादी ढांचे को तैयार करने की जरूरत है।

जाजू ने कहा कि कंपनी औरंगाबाद के वालुंज संयंत्र में मई माह में 450 करोड़ रुपए का निवेश कर चुकी है। इसके अलावा कंपनी दिसंबर माह तक रूस में एक अरब कैन उत्पादन क्षमता का एक संयंत्र और लगाने पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि पैकेजिंग उद्योग सीधे तौर पर देश के सकल घरेलू उत्पाद से जुड़ा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें