फोटो गैलरी

Hindi Newsपुलिस के साथ हाथापाई के बाद नक्सली पिस्तौल लेकर भागे

पुलिस के साथ हाथापाई के बाद नक्सली पिस्तौल लेकर भागे

नक्सलियों और पुलिसकर्मियों के बीच हाथापाई में नक्सलियों द्वारा दो पुलिसकर्मियों को घायल कर उनकी पिस्तौल लेकर भागने का मामला सामने आया है। पुलिस उपमहानिरीक्षक राजकुमार मलिक ने बताया कि यह घटना कल रात...

पुलिस के साथ हाथापाई के बाद नक्सली पिस्तौल लेकर भागे
एजेंसीFri, 09 Oct 2009 01:03 PM
ऐप पर पढ़ें

नक्सलियों और पुलिसकर्मियों के बीच हाथापाई में नक्सलियों द्वारा दो पुलिसकर्मियों को घायल कर उनकी पिस्तौल लेकर भागने का मामला सामने आया है।

पुलिस उपमहानिरीक्षक राजकुमार मलिक ने बताया कि यह घटना कल रात हुई। पुलिस को सूचना मिली थी कि पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट के कुछ सदस्यों ने लक्ष्मीनगर इलाके में शरण ली हुई है, जिसके बाद लातेहार पुलिस थाने के प्रभारी रविकांत प्रसाद और कांस्टेबल सुनील कुमार ने वहां पहुंच कर दो नक्सलियों को पकड़ लिया।

उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों के बीच हाथापाई में पुलिकर्मियों की पिस्तौल गिर गईं। नक्सलियों ने पिस्तौल उठा कर हवा में गोलीबारी करनी शुरू कर दी, जिसके बाद दोनों भाग गए।

मलिक ने कहा कि दोनों पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आईं हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें