फोटो गैलरी

Hindi Newsसाहिबाबाद व आनंद विहार के बीच इंटरलाकिंग

साहिबाबाद व आनंद विहार के बीच इंटरलाकिंग

आनंद विहार रेल ट्रमिनल की दो लाइनों को साहिबाबाद की लाइन से जोड़ने के लिए दो दिन तक नई दिल्ली जाने वाले यात्रियों की फजीहत रहेगी। इंटरलाकिंग के चलते गाजियाबाद से साहिबाबाद की ओर जाने वाली 11 ट्रेन 10...

साहिबाबाद व आनंद विहार के बीच इंटरलाकिंग
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 08 Oct 2009 11:43 PM
ऐप पर पढ़ें

आनंद विहार रेल ट्रमिनल की दो लाइनों को साहिबाबाद की लाइन से जोड़ने के लिए दो दिन तक नई दिल्ली जाने वाले यात्रियों की फजीहत रहेगी। इंटरलाकिंग के चलते गाजियाबाद से साहिबाबाद की ओर जाने वाली 11 ट्रेन 10 से 12 तक रद्द रहेगी। इसके साथ ही 13 ट्रेनों के आगमन व प्रस्थान के स्टेशनों में परिवर्तन रहेगा। 32 ट्रेन को साहिबाबाद स्टेशन पर बिना रूके आगे बढ़ा दिया जाएगा।


रेलवे अधिकारियों के मुताबिक 10, 11 व 12 अक्तूबर को साहिबाबाद व आनंदविहार के बीच इंटरलाकिंग का कार्य होना है। यहां बनी दो लाइनों को तीसरे व चौथी लाइन से जोड़ना है। यह कार्य आनंदविहार रेल ट्रमिनल को शुरू करने के लिए किया जा रहा है। यात्राियों को कम परेशनी हो इसके लिए यह कार्य शनिवार व रविवार के दिन किया गया है। ट्रेनों के रद्द होने से लाखों यात्राियों को दो दिन तक परेशानी ङोलनी पड़ेगी।
रद्द ट्रेन
-1डीएम. 2डीएम
-375, 376
-जीडी1,2,6
-जीएनडी1, जीएनडी2
-1एसएनडी
-एचएनजी1,एचएनजी2
-जीएनएस3
-जीएन1
-जीएन6,8,9,11
स्टेशनों में परिवर्तन 
 ट्रेन      स्टेशनों के बीच
-309,310अंबाला पैसेजर   अंबाला-मेरठ
-304कालका सहारनपुर   कालका-गाजियाबाद
-308दिल्ली मुरादाबाद    गाजियाबाद मुरादाबाद
-जीएनपी 1 ईएमयू    पलवल -हजरत निजानुद्दीन
-सोनीपत-साहिबाबाद    सोनीपत-दिल्ली
-अलीगढ-दिल्ली ईएमयू   अलीगढ़-गाजियाबाद
-कोसीकला-मथुरा ईएमयू   कोसीकला-शाहदरा
-नई दिल्ली-अलीगढ ईएमयू   गाजियाबाद-अलीगढ़
-दिल्ली-दनकौर ईएमयू    गाजियाबाद दनकौर

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें