फोटो गैलरी

Hindi Newsडुमिनी के बल्ले ने लिखी आरबीसी की हार की दास्तान

डुमिनी के बल्ले ने लिखी आरबीसी की हार की दास्तान

दक्षिण अफ्रीकी स्टार बल्लेबाज जेपी डुमिनी के 52 गेंद में नाबाद 99 रन की बदौलत केप कोबराज ने पहले चैम्पियंस लीग टवेंटी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के उदघाटन मैच में ही उलटफेर करते हुए आईपीएल टू उपविजेता रायल...

डुमिनी के बल्ले ने लिखी आरबीसी की हार की दास्तान
एजेंसीFri, 09 Oct 2009 12:08 AM
ऐप पर पढ़ें

दक्षिण अफ्रीकी स्टार बल्लेबाज जेपी डुमिनी के 52 गेंद में नाबाद 99 रन की बदौलत केप कोबराज ने पहले चैम्पियंस लीग टवेंटी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के उदघाटन मैच में ही उलटफेर करते हुए आईपीएल टू उपविजेता रायल चैलेंजर्स बेंगलूर को गुरुवार को पांच विकेट से हरा दिया।
    
डुमिनी ने अकेले दम पर प्रवीण कुमार और अनिल कुंबले जैसे गेंदबाजों का डटकर सामना करते हुए कोबराज को रोमांचक मैच में दो गेंद शेष रहते जीत दिलाई। वह शतक से एक रन से चूक गए लेकिन अकेले दम पर उन्होंने कमतर आंकी जा रही अपनी टीम की शानदार जीत की इबारत लिखी ।
    
रायल चैलेंजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रास टेलर और राबिन उथप्पा के अर्धशतकों के दम पर चार विकेट पर 180 रन बनाये। कोबराज ने यह लक्ष्य पांच विकेट खोकर 19.4 ओवर में हासिल कर लिया। डुमिनी ने अपनी पारी में आठ चौके और पांच छक्के जड़े।
    
इस साल दक्षिण अफ्रीका में खेले गए आईपीएल टूर में मुंबई इंडियंस के लिये पांच अर्धशतक समेत 373 रन बना चुके डुमिनी ने विकेटकीपर रियान केनिंग्स के साथ पांचवें विकेट के लिये 61 रन जोड़कर मैच का नक्शा बदल दिया।

कोबराज की शुरूआत बेहद खराब रही थी। पहले ही ओवर में प्रवीण ने स्टार बल्लेबाज हर्शल गिब्स को पवेलियन भेजकर उसे करारा क्षटका दिया। आईपीएल टू में डेक्कन चाजर्र्स की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाने वाले गिब्स खाता भी नहीं खोल सके।
   
स्कोर बोर्ड पर 14 रन ही टंगे थे कि प्रवीण ने कप्तान एंड्रयू पुटिक (11) को कोहली के हाथों लपकवाकर मेहमान टीम को एक और झटका दिया। इसके बाद आये हेनरी डेविडस ने जेपी डुमिनी के साथ 48 रन की साझेदारी करके विकेटों का पतन रोका। डेविडस हालांकि ज्यादा देर टिक नहीं सके और 21 गेंद में दो चौकों और एक छक्के की मदद से 27 रन बनाकर विनय कुमार का शिकार हुए। कोहली ने अपना दूसरा कैच लपका। इसके बाद डुमिनी ने जस्टिन ओनटोंग के साथ चौथे विकेट के लिये 41 और केनिंग के साथ पांचवें विकेट के लिये 161 रन जोड़े।

आखिरी तीन ओवर में कोबराज को जीत के लिये 29 रन चाहिये थे और लग रहा था कि पासा किसी भी ओर पलट सकता है लेकिन 18वें ओवर में डुमिनी का कैच टपकाना कुंबले को भारी पड़ा। इसके बाद अगली ही गेंद पर उसने छक्का जड़कर रन और गेंद का अंतर कम कर दिया। अगले ओवर में प्रवीण को दो चौके और आखिरी ओवर में विनय कुमार को छक्का लगाकर उसने कोबराज की जीत सुनिश्चित कर दी।
  
इससे पहले टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाले रायल चैलेंजर्स की शुरूआत धीमी रही और तीसरे ही ओवर में दक्षिण अफ्रीकी धुरंधर कैलिस (आठ) अपना विकेट गंवा बैठे। रियान केनिंग की गेंद पर उन्होंने चार्ल लांगेवेल्ट को कैच थमाया। द्रविड़ और उथप्पा ने 37 गेंद में 50 रन बनाये जिससे चैलेंजर्स के 50 रन 7.5 ओवर में बन गए।
   
एक बार 18 के स्कोर पर जीवनदान पाने वाले उथप्पा ने इसका पूरा फायदा उठाते हुए गेंदबाजों को अच्छी नसीहत दी। क्लाउडे हेंडरसन को दसवें ओवर में उसने दो चौके जड़े। उथप्पा ने अगले ओवर में मोंडे जोंडेकी को दो छक्के जड़े। हर्शल गिब्स ने इसी ओवर में प्वाइंट क्षेत्र में उथप्पा का कैच लपका। उथप्पा ने अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के लगाये।

द्रविड़ 24 गेंद में 28 रन बनाकर रन आउट हो गए। विराट कोहली ने 14 गेंद में 17 रन बनाये। हेंडरसन की गेंद पर केनिंग ने उन्हें स्टम्प आउट किया। इसके बाद टेलर ने कोबरा के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए उन्हें मैदान के चारों ओर पीटा। युवा मनीष पांडे के साथ उन्होंने पांचवें विकेट की नाबाद साक्षेदारी में 65 रन बनाये। टेलर ने अपनी नाबाद पारी में चार चौके और चार छक्के जड़े जबकि पांडे 10 गेंद में 10 रन बनाकर नाबाद रहे।

रायल चैलेंजर्स बेंगलूर :
जाक कैलिस  का केनिंग बो लांगेवेल्ट-08
राबिन उथप्पा का गिब्स बो जोंडेकी-51
राहुल द्रविडम् रन आउट- 28
विराट कोहली स्ट केनिंग बो हेंडरसन-17
रास टेलर नाबाद-53
मनीष पांडे नाबाद-10
अतिरिक्त : 13 रन
कुल योग : 20 ओवर में चार विकेट पर 180 रन
विकेट पतन : 1-14, 2-82, 3-97, 4-115
गेंदबाजी :
लांगेवेल्ट   3 -0 -12-1
क्लेनवेल्ट  4-0-45-0
फिलांडर  2-0-21-0
जोंडेकी  4 -0-39-1
हेंडरसन  4-0-34-1
ओनटोंग  3-0-25-0

केप कोबराज:

ए जी पुटिक का कोहली बो प्रवीण- 11
हर्शल गिब्स का बाउचर बो प्रवीण- 00
एच डेविडस का कोहली बो विनय-  27
जेपी डुमिनी नाबाद-  99
जस्टिन ओनटोंग बो वान डेर मव्रे-  19
रियान केनिंग का कुंबले बो प्रवीण- 20
रोरी क्लेनवेल्ट नाबाद-  05
अतिरिक्त : तीन रन
कुल योग : 19.4 ओवर में पांच विकेट पर 184 रन
विकेट पतन : 1-5, 2-14, 3-62, 4-103, 5-164
गेंदबाजी :
प्रवीण    4-0-32-3
कैलिस   2-0-18-0
विनय   3.4-0-40-1
कुंबले   4-0-35-0
वान डेर मव्रे 4-0-34-1
कोहली  2-0-23-0

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें