फोटो गैलरी

Hindi Newsचलती ट्रेन से जन्म लेते ही गिरा शिशु जीवित

चलती ट्रेन से जन्म लेते ही गिरा शिशु जीवित

चलती हुई ट्रेन के बाथरूम में जन्म लेते ही शौचालय के छेद से रेल पटरी पर गिरने के बाद भी एक नवजात शिशु सकुशल बच गया। किसी को भी हैरत में डाल 'जाको राखे साइयां मार सके ना कोय' कहने पर मजबूर कर देने...

चलती ट्रेन से जन्म लेते ही गिरा शिशु जीवित
एजेंसीThu, 08 Oct 2009 03:07 PM
ऐप पर पढ़ें

चलती हुई ट्रेन के बाथरूम में जन्म लेते ही शौचालय के छेद से रेल पटरी पर गिरने के बाद भी एक नवजात शिशु सकुशल बच गया।

किसी को भी हैरत में डाल 'जाको राखे साइयां मार सके ना कोय' कहने पर मजबूर कर देने वाली यह घटना पड़ोसी जिले सरायकेला खरसांवा के कांड्रा स्टेशन के निकट हुई। उड़ीसा के सुंदरगढ़ निवासी भोला राय अपनी गर्भवती पत्नी रीतू के साथ टाटा-छपरा एक्सप्रेस से बिहार के पालनपुर जा रहे थे। इसी दौरान रात लगभग दस बजे रीतू बाथरूम गई जहां अचानक प्रसव पीड़ा के बाद उन्होंने एक बच्चे को जन्म दिया जो शौचालय के छिद्र से नीचे गिर गया।

महिला की चीख पुकार सुन कर यात्रियों ने आनन-फानन में जंजीर खींच कर ट्रेन रोकी और अंधेरे में जब ढूंढा तो बच्चा सकुशल पाया गया। मां और बच्चे को पड़ोसी पश्चिम बंगाल के पुरूलिया के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें