फोटो गैलरी

Hindi Newsविमानन नियमों की बेहतरी के लिए समिति गठित

विमानन नियमों की बेहतरी के लिए समिति गठित

हवाई यातायात में बढ़ोतरी और परिणामस्वरूप हवा एवं जमीन पर बढ़ते भीड़-भाड़ के साथ तेजी से बदलते विमानन परिदृश्य की पृष्ठभूमि में नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने सभी नियमों और नियामकों की समीक्षा...

विमानन नियमों की बेहतरी के लिए समिति गठित
एजेंसीWed, 07 Oct 2009 02:23 PM
ऐप पर पढ़ें

हवाई यातायात में बढ़ोतरी और परिणामस्वरूप हवा एवं जमीन पर बढ़ते भीड़-भाड़ के साथ तेजी से बदलते विमानन परिदृश्य की पृष्ठभूमि में नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने सभी नियमों और नियामकों की समीक्षा तथा उन्नयन के लिये स्थायी परामर्श समिति का गठन किया है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि समिति उड़ान परिचालन, उड़ान सुरक्षा, एरोड्रम्स, हवाई परिवहन सेवा, नेवीगेशन आदि से जुड़े तमाम नियामकों की समीक्षा करेगी।

इसके अलावा यह पायलटों, हवाई यातायात नियंत्रकों और अन्य कर्मियों को दिए जाने वाले लाइसेंस जैसे मुद्दों को भी देखेगी। विमानन विनियामक परामर्श समिति (एआरएपी) मौजूदा अंतरराष्ट्रीय मानकों के मुताबिक नियमों में बदलावा की सिफारिश करेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें