फोटो गैलरी

Hindi Newsशीर्ष नक्सली नेता समेत 26 के खिलाफ केस दर्ज

शीर्ष नक्सली नेता समेत 26 के खिलाफ केस दर्ज

रेलवे पुलिस ने झारखंड में तीन अक्टूबर को हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग की एक पटरी को उड़ाने के आरोप में प्रतिबंधित संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) माओवादी के एक शीर्ष नेता समेत 26 माओवादी...

शीर्ष नक्सली नेता समेत 26 के खिलाफ केस दर्ज
एजेंसीWed, 07 Oct 2009 11:22 AM
ऐप पर पढ़ें

रेलवे पुलिस ने झारखंड में तीन अक्टूबर को हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग की एक पटरी को उड़ाने के आरोप में प्रतिबंधित संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) माओवादी के एक शीर्ष नेता समेत 26 माओवादी उग्रवादियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि संगठन के पोलित ब्यूरो सदस्य कोटेश्वर राव उर्फ किशन जी समेत 26 नक्सलियों के खिलाफ पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर राजकीय रेल थाने में मंगलवार को भारतीय दंड संहिता तथा रेलवे अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया गया।

ज्ञातव्य है कि नक्सलियों ने अपने सहयोगी संगठन पुलिस संत्रास विरोधीजन समिति पीसीपीए के प्रवक्ता छत्रधर महतो की गिरफ्तारी के विरोध में आयोजित भारत बंद के दौरान चक्रधरपुर मंडल में डेरवां स्टेशन के निकट पटरी उड़ा दी थी, जिससे इस महत्वपूर्ण मार्ग पर रेल परिचालन कम से कम दस घंटे तक बाधित रहा था।

नक्सलियों ने सीमावर्ती पश्चिम बंगाल के पुरूलिया जिले में कांटाडीह के पास भी रेल ट्रैक को क्षतिग्रस्त कर दिया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें