फोटो गैलरी

Hindi News साक्षरता अभियान में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले सम्मानित

साक्षरता अभियान में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले सम्मानित

अक्षर झारखंड के सातवें वार्षिक समारोह में साक्षरता अभियान के तहत बेहतर कार्य करने वाले प्रशासनिक अधिकारी, समाजसेवी, जिला साक्षरता समिति के सचिव और उत्कृष्ट स्वयंसेवकों को अक्षर रत्न, अक्षर श्री और...

 साक्षरता अभियान में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले सम्मानित
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

अक्षर झारखंड के सातवें वार्षिक समारोह में साक्षरता अभियान के तहत बेहतर कार्य करने वाले प्रशासनिक अधिकारी, समाजसेवी, जिला साक्षरता समिति के सचिव और उत्कृष्ट स्वयंसेवकों को अक्षर रत्न, अक्षर श्री और अक्षर झारखंड से नवाजा गया। अक्षर रत्न सम्मान से आइएएस कमल किशोर सोन, कारा महानिरीक्षक सुनील कुमार वर्णवाल, साहेबगंज के उपायुक्त के रवि कुमार और समाजसेवी मीता कुमारी को नवाजा गया। अक्षर श्री सम्मान रोबिन टोप्पो, भास्कर सरकार, डॉ हरि प्रसाद, जयंत कुमार मिश्र, झब्बु पंडित और पंका कुमार सिंह को दिया गया।ड्ढr वहीं, उत्कृष्ट स्वयंसेवक से कमलेश प्रजापति, सविता देवी, तस्लीमा परवीन, मुनीलाल प्रजापति, सुनीता भगत, पूनम कुमारी, जयप्रकाश कुमार, सीमा देवी, शंकर टुडू, सरिता कुमारी, रणु कुमारी पांडेय, ओमप्रकाश पांडेय, मालोती कुमार, सुखदेव कुमार, सोना मुमरू, मो असबुल रहमान, पंका कुमार साहू, प्रभा देवी, मो सन्नाउल्लाह अंसारी, द्रौपदी देवी, ज्योति टोप्पो, फुलकेरिया मिंज, मिनी कुमारी, चंदर ठाकुर, जयंती आचार्य, शाहिना परवीन, सरीना परवीन और धर्मेद्र मांझी को सम्मानित किया गया।ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें