फोटो गैलरी

Hindi News यूपीए में घमासान,हम रिलैक्स : नीतीश

यूपीए में घमासान,हम रिलैक्स : नीतीश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि बिहार जदयू-भाजपा में कोई समस्या नहीं है। सबकुछ तय है और कहीं कोई टेंशन नहीं। एक-दो दिनों में उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी। लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों के चयन...

 यूपीए में घमासान,हम रिलैक्स : नीतीश
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि बिहार जदयू-भाजपा में कोई समस्या नहीं है। सबकुछ तय है और कहीं कोई टेंशन नहीं। एक-दो दिनों में उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी। लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों के चयन के लिए एक अणे मार्ग में पांच घंटे तक चली मंथन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शाम में वंशी बिहार पहुंचे। जहां उन्होंने मनपसंद मसाला डोसा का लुत्फ उठाया। उनके साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह व विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह ज्ञानू भी थे।ड्ढr ड्ढr मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपीए में तो घमासान मचा हुआ है और सब आमने-सामने आ गए हैं। एनडीए में कहीं कोई समस्या नहीं है। हम रिलैक्स हैं। नो टेंशन। एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने स्वीकार किया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव के साथ कई मुद्दों पर चर्चा हुई । उन्होंने कहा कि बैठकर बातचीत हुई है और कई चीजें फाइनल हैं। भाजपा नेता वरुण गांधी के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि वे इसकी निन्दा करते हैं। सबका आदर होना चाहिए और किसी के प्रति गलत भावनाएं नहीं रखी जानी चाहिए। हालांकि उन्होंने इसे भाजपा का आंतरिक मामला भी बताया, लेकिन कहा कि जो गलत है उसे गलत ही कहा जाएगा। इसी तरह राजद सांसद साधु यादव के मामले को भी उन्होंने राजद का अंदरुनी मामला बताया। मुख्यमंत्री काफी दिनों के बाद मसाल डोसा खाने पहुंचे थे। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव के साथ मुलाकात के बाद अचानक उनकी इच्छा मसाल डोसा खाने की हुई। फिर उनका काफिला सीधे होटल पहुंच गया। लगभग एक घंटे तक मुख्यमंत्री वहां रुके। इस बीच बड़ी संख्या में लोग उन्हें घेरे रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें