फोटो गैलरी

Hindi Newsपंकज और सौरव में होगी फाइनल की जंग

पंकज और सौरव में होगी फाइनल की जंग

विश्व चैम्पियन पंकज आडवाणी रविवार को 76वीं नेशनल बिलियर्डस और स्नूकर चैम्पियनशिप में सीनियर स्नूकर का खिताब लगातार तीसरी बार जीतने के लिए उतरेंगे। शनिवार को खेले गए सेमीफाइनल में उन्होंने महाराष्ट्र...

पंकज और सौरव में होगी फाइनल की जंग
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 03 Oct 2009 08:14 PM
ऐप पर पढ़ें

विश्व चैम्पियन पंकज आडवाणी रविवार को 76वीं नेशनल बिलियर्डस और स्नूकर चैम्पियनशिप में सीनियर स्नूकर का खिताब लगातार तीसरी बार जीतने के लिए उतरेंगे। शनिवार को खेले गए सेमीफाइनल में उन्होंने महाराष्ट्र के यासीन मर्चेट को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। दूसरे सेमीफाइनल में पीएसपीबी के सौरव कोठारी ने रेलवे के कमल चावला को 5-3 से हराकर फाइनल में पंकज आडवाणी से भिड़ने का अधिकार हासिल कर लिया।

बिलियर्डस में लगातार तीन साल राष्ट्रीय चैम्पियन बनने के बाद पंकज आडवाणी स्नूकर में भी तीसरा फाइनल खेलने के लिए सेमीफाइनल में यासीन मर्चेट के खिलाफ उतरे। मैच की शुरुआत पंकज ने 52 के ब्रेक के साथ पहला फ्रेम 108-08 से जीतकर की। दूसरे फ्रेम में पंकज ने 64 का ब्रेक मारा और 99-0 के साथ दूसरा फ्रेम भी जीत लिया।

तीसरे फ्रेम में यासीन ने पंकज को टक्कर देते हुए एक बार 20 अंकों की बढ़त हासिल कर ली। इसके बाद पंकज ने एक बार फिर बेहतरीन खेल दिखाया और 67-53 से तीसरा फ्रेम जीत स्कोर 3-0 कर दिया। चौथा फ्रेम भी पंकज ने आसानी से 78-22 से जीत लिया। इसमें पंकज ने 70 का ब्रेक मारा। पाँचवें फ्रेम में यासीन ने 55 का ब्रेक मारकर एक समय स्कोर 63-4 कर दिया था। इसके बाद अपनी बारी आने पर पंकज ने यासीन को कोई मौका नहीं दिया और 76 का अनफिनिश्ड ब्रेक मारकर फ्रेम और मैच जीत लिया।

दूसरे सेमीफाइनल में पिछले साल के नंबर तीन पीएसपीबी के सौरव कोठारी ने रेलवे के कमल चावला के खिलाफ संघर्षपूर्ण जीत दर्ज कर फाइनल की राह बनाई। सौरव ने कमल चावला को 90-67, 74-40, 30-70, 81-34, 53-27, 0-77, 50-71 और 75-12 से हरा फाइनल में जगह बनाई। इससे पहले पांचवें और छठे स्थान के लिए खेले गए मैच में आलोक कुमार ने मनन चन्द्रा को 63-52, 70-59 से हरा पांचवा स्थान हासिल किया।

मनन को छठे स्थान से संतोष करना पड़ा। सातवें और आठवें स्थान के लिए पीएसपीबी के आदित्य मेहता ने पूर्व विश्व चैम्पियन गीत सेठी को 70-25 और 58-07 से हरा सातवां स्थान हासिल किया। गीत को आठवें स्थान पर रहे। फाइनल मुकाबला रविवार दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें