फोटो गैलरी

Hindi Newsगंग नहर दस और दिनों तक रह सकती है बंद

गंग नहर दस और दिनों तक रह सकती है बंद

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में खेती की जीवन रेखा मानी जाने वाली गंग नहर को सिंचाई विभाग ने दस और दिनों तक बंद रखने का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा है। नहर को 28 सितंबर से 18 अक्टूबर तक 20 दिनों के लिए बंद...

गंग नहर दस और दिनों तक रह सकती है बंद
एजेंसीSat, 03 Oct 2009 02:15 PM
ऐप पर पढ़ें

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में खेती की जीवन रेखा मानी जाने वाली गंग नहर को सिंचाई विभाग ने दस और दिनों तक बंद रखने का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा है। नहर को 28 सितंबर से 18 अक्टूबर तक 20 दिनों के लिए बंद किया गया था।

सफाई कार्य के लिए गंग नहर को पिछले 28 सितंबर से 18 अक्टूबर तक कुल 20 दिनों के लिए बंद किया गया, जिसे 28 अक्टूबर तक बढ़ाने का प्रस्ताव किया गया है। राज्य के सिंचाई विभाग के अभियंता केपी सिंह ने शनिवार को बताया कि कुंभ की तैयारी के मद्देनजर गंग नहर की वार्षिक सफाई कार्य के लिए सिंचाई विभाग ने दस और दिनों तक नहर को बंद रखने का प्रस्ताव सरकार के पास भेजा है।

इस बीच, नहर बंद होने से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर समेत कई जिलों में सिंचाई व्यवस्था प्रभावित हो गई है। इसके अलावा दिल्ली और उत्तर प्रदेश को मिलने वाली पानी की आपूर्ति भी प्रभावित हुई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें