फोटो गैलरी

Hindi Newsमैं वाकई बहुत बेसुरा गाती हूं जेनेलिया

मैं वाकई बहुत बेसुरा गाती हूं जेनेलिया

फिल्मों से अचानक छोटे पर्दे पर आने की कैसे सोची? दरअसल, यूटीवी ने यह आइडिया दिया था और मुझे इस शो का पूरा कॉन्सेप्ट भी बहुत पसंद आया। यह शो अन्य रियलिटी शोज से एकदम अलग है, इसलिए मैंने इस शो का...

मैं वाकई बहुत बेसुरा गाती हूं जेनेलिया
एजेंसीFri, 02 Oct 2009 03:38 PM
ऐप पर पढ़ें

फिल्मों से अचानक छोटे पर्दे पर आने की कैसे सोची?
दरअसल, यूटीवी ने यह आइडिया दिया था और मुझे इस शो का पूरा कॉन्सेप्ट भी बहुत पसंद आया। यह शो अन्य रियलिटी शोज से एकदम अलग है, इसलिए मैंने इस शो का हिस्सा बनने का फैसला लिया। 

शो का कॉन्सेप्ट किस तरह का है?
इस शो में दस सिलेब्रिटी किड्स हैं और दस स्लम में रहने वाले बच्चे, जो एक साथ एक स्लम एरिया में रहेंगे। सिलेब्रिटी किड्स स्लम के बच्चों के साथ मिल कर उनका सपना पूरा करने की कोशिश करेंगे। 

शो होस्ट कर कैसा लग रहा है?
सच कहूं तो शो होस्ट करके मैं बहुत खुश हूं, क्योंकि मैं होस्ट न होकर इन सभी की दोस्त जैसी ही हूं। मैं कोई बड़ी स्टार नहीं हूं।  मैं जानती हूं कि स्लम किड्स किस तरह के हैं और सिलेब्रिटी किड्स किस तरह के, इसलिए इस शो को होस्ट कर मैं बहुत उत्साहित हूं।

अगर आपको इस शो में एक प्रतियोगी की तरह हिस्सा लेने का मौका मिलता तो क्या आप इस शो में भाग लेतीं?
शायद नहीं। इस शो को होस्ट करने से पहले मैं यह सोचती थी कि पता नहीं लोग रियलिटी शो में क्यों हिस्सा लेते हैं। चूंकि इस शो का कॉन्सेप्ट बहुत ही अलग है तो यह सब जानने के बाद ही मैं इस शो का हिस्सा बनी।

यूटीवी के साथ काम करने का मौका कैसे मिला?
दरअसल, यूटीवी के साथ मैं दो फिल्में कर रही हूं। इस शो के सीईओ ने मुझे इस शो का ऑफर दिया था। मुझे कॉन्सेप्ट पसंद आया और मैंने हां कह दी। 

यह शो अन्य शोज से कैसे अलग है?
इस शो में अन्य शोज के मुकाबले रियलिटी ज्यादा है। शो में जो भी होगा, वह सबके सामने होगा। सिर्फ इनामी राशि मिलना ही सब कुछ नहीं होता। अपनी मेहनत से किसी ऐसे शख्स का सपना पूरा करना, जिसे आप जानते तक नही हैं, यही बात इस शो को अन्य शोज से अलग करती है।

अभी तक जितने भी अभिनेताओं के साथ आपने काम किया है, उनमें से किसके साथ सबसे अच्छी कैमिस्ट्री जमी है?
देखिए, मैं अभी सिर्फ इस शो के बारे में ही बात करना चाहती हूं।
 
आपके लिए सबसे अच्छा टाइम पास क्या है?
टाइम पास तो तब होगा ना जब टाइम होगा। चार-चार फिल्मों को करने के बाद टाइम पास करने का भी टाइम नहीं मिलता।

क्या कूके गर्ल असल जिंदगी में भी बेसुरी है?
जी हां, (हंसते हुए) मैं तो बाथरूम सिंगर भी नहीं हूं। मैं सच में बहुत ही बुरा गाती हूं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें