फोटो गैलरी

Hindi Newsसेंसेक्स में 8 अंक की बढ़त, निफ्टी 5100 छूकर उतरा

सेंसेक्स में 8 अंक की बढ़त, निफ्टी 5100 छूकर उतरा

देश के शेयर बाजरों में गुरुवार को कारोबार का रुख मिलाजुला रहा। सेंसेक्स 7.71 अंकों की बढ़त के साथ और निफ्टी 0.55 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ। बंबई स्टाक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित...

सेंसेक्स में 8 अंक की बढ़त, निफ्टी 5100 छूकर उतरा
एजेंसीThu, 01 Oct 2009 06:09 PM
ऐप पर पढ़ें

देश के शेयर बाजरों में गुरुवार को कारोबार का रुख मिलाजुला रहा। सेंसेक्स 7.71 अंकों की बढ़त के साथ और निफ्टी 0.55 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ।

बंबई स्टाक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक ‘सेंसेक्स’ 7.71 अंकों (0.05 प्रतिशत) की बढ़त के साथ 17,134.55 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 17,195.61 के ऊपरी और 17,059.36 के निचले स्तर पर पहुंचा। कारोबार के आरंभ में सेंसेक्स 59.36 अंकों की बढ़त के साथ खुला।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित सूचकांक ‘निफ्टी’ 0.55 अंक (0.01 प्रतिशत) की गिरावट के साथ 5,083.40 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 5,110.50 के ऊपरी और 5,057.05 के निचले स्तर पर पहुंचा। कारोबार के आरंभ में निफ्टी 3.25 अंकों की मामूली बढ़त के साथ खुला।

बीएसई का मिडकैप सूचकांक 22.15 अंकों (0.35 प्रतिशत) की गिरावट के साथ 6,302.01 पर बंद हुआ। स्मॉलकैप सूचकांक में 2.86 अंकों (0.04 प्रतिशत) की गिरावट आई और यह 7,587.18 पर बंद हुआ।

बीएसई में कारोबार के दौरान तकनीकी कंपनियों, आईटी कंपनियों और बैंकों के शेयर मूल्यों में सबसे अधिक तेजी दर्ज की गई। तकनीकी कंपनियों के शेयर मूल्यों में 1.45 प्रतिशत, आईटी कंपनियों के शेयर मूल्यों में 0.88 प्रतिशत और बैंकों के शेयर मूल्यों में 0.77 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

बीएसई में सबसे अधिक गिरावट हेल्थकेयर, ऑटो और टिकाऊ उपभोक्ता वस्तुओं (कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, सीडी) के शेयर मूल्यों में दर्ज हुई। हेल्थकेयर के शेयर मूल्यों में 1.30 प्रतिशत, ऑटो के शेयर मूल्यों में 0.92 प्रतिशत और सीडी के शेयर मूल्यों में 0.90 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

बीएसई में कारोबार का रुख नकारात्मक रहा और 1663 कंपनियों के शेयर मूल्यों में गिरावट जबकि 1123 कंपनियों के शेयर मूल्यों में वृद्धि दर्ज की गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें