फोटो गैलरी

Hindi Newsसड़क जाम मामले में 267 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

सड़क जाम मामले में 267 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के फूलमती गांव में पांच दिन पहले हुई दो बच्चों की हत्या के बाद सड़क जाम करने वाले 267 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि हत्या के बाद सड़क जाम...

सड़क जाम मामले में 267 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
एजेंसीThu, 01 Oct 2009 02:05 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के फूलमती गांव में पांच दिन पहले हुई दो बच्चों की हत्या के बाद सड़क जाम करने वाले 267 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बताया कि हत्या के बाद सड़क जाम करने और पुलिस के काम में बाधा डालने के मामले में पुलिस ने कौशाम्बी से समाजवादी सांसद शैलेन्द्र, विधायक विनोद सरोज और विधायक रघुराज प्रताप सिंह (राजा भैया) के प्रतिनिधि हरिओम श्रीवास्तव के साथ 17 अन्य पर नामजद और 250 अन्य लोगों के खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता की धारा 341,332 और 123 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया है।

उल्लेखनीय है कि पांच दिन पूर्व इस गांव में छत पर सो रही एक महिला का घायल कर दिया गया था और उसके दो बच्चों की हत्या कर दी गई थी। घटना से गुस्साए गांव वालों ने सांसद शैलेन्द्र और विधायक विनोद सरोज के नेतृत्व में लखनऊ- इलाहाबाद मार्ग जाम कर दिया था।

मुकदमा दर्ज किए जाने से गांव में तनाव का माहौल है। गांव वालों ने गांव से भागना शुरू कर दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें