फोटो गैलरी

Hindi Newsखाने की चीजें हुई महंगी, मुद्रास्फीति बढ़ी

खाने की चीजें हुई महंगी, मुद्रास्फीति बढ़ी

खाद्य एवं ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी से मुद्रास्फीति 19 सितंबर को समाप्त सप्ताह के दौरान बढ़कर 0.83 फीसदी हो गई। थोक मूल्य आधारित मंहगाई दर इससे पिछले सप्ताह 0.37 फीसदी और एक वर्ष पूर्व इसी दौरान...

खाने की चीजें हुई महंगी, मुद्रास्फीति बढ़ी
एजेंसीThu, 01 Oct 2009 01:56 PM
ऐप पर पढ़ें

खाद्य एवं ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी से मुद्रास्फीति 19 सितंबर को समाप्त सप्ताह के दौरान बढ़कर 0.83 फीसदी हो गई। थोक मूल्य आधारित मंहगाई दर इससे पिछले सप्ताह 0.37 फीसदी और एक वर्ष पूर्व इसी दौरान 12.13 फीसदी थी।

आलोच्य सप्ताह के दौरान जो चीजें मंहगी हुईं उनमें मछली, मसाले, दालें, मक्खन और नारियल तेल शामिल हैं। इस दौरान आलू की कीमत में 81 फीसदी का उछाल दिखा, जबकि अन्य सब्जियां करीब 50 फीसदी मंहगी हुई, चीनी 44 फीसदी, दाल 20 फीसदी और चावल 19 फीसदी मंहगा हुआ।

मुद्रास्फीति लगातार अभी एक फीसदी से भी नीचे बनी हुई है, लेकिन 12 सितंबर को समाप्त 52 सप्ताह की औसत मुद्रास्फीति 3.03 फीसदी रही। इधर 25 जुलाई को समाप्त सप्ताह की मुद्रास्फीति का अंतिम आंकड़ा शून्य से 0.71 फीसदी कम रहा, जबकि अस्थाई अनुमान शून्य से 1.58 फीसदी का था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें