फोटो गैलरी

Hindi News40 फीसदी युवा बने स्वाइन फ्लू के शिकार

40 फीसदी युवा बने स्वाइन फ्लू के शिकार

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वियना में एक सम्मेलन में सोमवार को कहा कि स्वाइन फ्लू की वजह से जान गंवाने वाले और गंभीर रूप से बीमार पड़ने वाले 40 फीसदी रोगी युवा और स्वस्थ लोग हैं। आस्ट्रिया की राजधानी...

40 फीसदी युवा बने स्वाइन फ्लू के शिकार
एजेंसीTue, 15 Sep 2009 12:11 AM
ऐप पर पढ़ें

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वियना में एक सम्मेलन में सोमवार को कहा कि स्वाइन फ्लू की वजह से जान गंवाने वाले और गंभीर रूप से बीमार पड़ने वाले 40 फीसदी रोगी युवा और स्वस्थ लोग हैं।

आस्ट्रिया की राजधानी में डब्ल्यूएचओ के विशेषज्ञ सीन लुन टैम ने एक सम्मेलन में कहा कि जो गंभीर मामले सामने आए अथवा जिन्होंने जान गंवायी। उनमें से 40 फीसदी लोग पहले स्वस्थ्य थे। उन्होंने कहा कि एच1 एन1 विषाणु से गंभीर रूप से बीमार पड़ने वाले 50 फीसदी से अधिक लोग 20 साल से कम उम्र के हैं। उन्होंने कहा कि 25 से 49 आयुवर्ग के लोगों में मत्यु दर सबसे अधिक है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में दाखिल किए जाने वाले 15 से 30 फीसदी लोगों को सघन चिकित्सा कक्ष में रखा जाता है।

डब्ल्यूएचओ के मुताबिक आस्ट्रेलिया और अमेरिका में इस बीमारी की वजह से अस्पताल में दाखिल होने वालों में बच्चों की संख्या सबसे अधिक है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें