फोटो गैलरी

Hindi News आसमान छूती महंगाई में पिस रही आम जनता

आसमान छूती महंगाई में पिस रही आम जनता

आसमान छूती महंगाई में कमी नहीं होने से आम जनता पिसती जा रही है। बाजार में कीमतें नीचे नहीं आती दिखायी पड़ रही है, जिससे आम उपभोक्ताओं को राहत नहीं मिल रही है। कीमतों में हुई बढ़ोत्तरी के कारण गरीब और...

 आसमान छूती महंगाई में पिस रही आम जनता
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

आसमान छूती महंगाई में कमी नहीं होने से आम जनता पिसती जा रही है। बाजार में कीमतें नीचे नहीं आती दिखायी पड़ रही है, जिससे आम उपभोक्ताओं को राहत नहीं मिल रही है। कीमतों में हुई बढ़ोत्तरी के कारण गरीब और मध्यम वर्ग के लोग बजट मिलाने में ही पिस रहे हैं। चाहे चावल, दाल, आंटा या तेल की बात की जाये, चाहे हरी सब्जियों की या फिर फलों की। सभी की कीमतों का ग्राफ आसमान पर ही दिखायी पड़ रहा है। मार्ची तुलना मार्च से की जाये, तो इस बार कीमतें काफी अधिक हैं। राजधानी में फलों के भावड्ढr केला10 से 12 रु. दर्जन20 रुपये दर्जनड्ढr सेब40 से 50 रु. किलो60 से 80 रुपये किलोड्ढr अंगूर25 से 30 रु. किलो35 से 40 रुपये किलोड्ढr संतरा20 रुपये किलो25 से 30 रुपये किलोसामानमार्च मार्च प्रति किलो)ड्ढr चावल14 से 18 रु.17 से 22 रुपयेड्ढr रहर दाल45 रुपये48 से 50 रुपयेड्ढr मसूर दाल42 से 45 रु.46 से 48 रुपयेड्ढr मूंग दाल45 रुपये48 से 50 रुपयेड्ढr चना दाल28 रुपये30 रुपयेड्ढr सब्जियों के भावड्ढr आलूपांच से सात रु.7 से 8 रु.ड्ढr प्याज12 रुपये14 से 16 रु.ड्ढr गोभीसात से आठ रु.10 रुपयेड्ढr बंधागोभीछह से सात रु.10 रुपयेड्ढr बैगनआठ से 10 रु.12 रुपयेड्ढr टमाटरतीन से पांच रु.8 से 10 रु.स्कूल

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें