फोटो गैलरी

Hindi Newsबड़े हो गए परजान दस्तूर

बड़े हो गए परजान दस्तूर

बच्चो, यदि तुमने फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ देखी है तो तुम्हें एक सरदार जी बने बच्चे की जरूर याद होगी, जो रात में तारे गिनता था। उस फिल्म को बने 11 वर्ष हो चुके हैं। उसमें छोटे सरदार जी की...

बड़े हो गए परजान दस्तूर
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 09 Sep 2009 04:53 PM
ऐप पर पढ़ें

बच्चो, यदि तुमने फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ देखी है तो तुम्हें एक सरदार जी बने बच्चे की जरूर याद होगी, जो रात में तारे गिनता था। उस फिल्म को बने 11 वर्ष हो चुके हैं। उसमें छोटे सरदार जी की भूमिका निभाई थी परजान दस्तूर ने। उन्होंने ‘धारा’ के विज्ञापन में भी काम किया है। विज्ञापन में वह घर से जलेबियां लेने के लिए दौड़ते हैं। परजान अब 17 वर्ष के हो चुके हैं। उन्होंने बताया, ‘जब भी मैं ‘कुछ कुछ होता है’ में अपने को देखता हूं तो बहुत खुशी होती है। उन दिनों की यादें बहुत अच्छी लगती हैं। मुझे आज भी याद है काजोल और शाहरुख के साथ मैं 20 दिनों तक ऊटी में था शूटिंग के लिए। वे दोनों बहुत ही अच्छे कलाकार हैं।’

परजान ने हाल ही में रिलीज फिल्म ‘सिकंदर’ में 14 वर्षीय स्कूल में पढ़ने वाले स्टूडेंट की भूमिका की है। वह अपने करियर की ओर भी ध्यान दे रहे हैं। अभी समझ नहीं पा रहे हैं कि किस क्षेत्र में करियर बनाएं। उन्होंने बताया, ‘मैं बड़े बैनर की कुछ और फिल्में करना चाहता हूं। मैं म्यूजिक भी कंपोज करता हूं, पियानो बजाता हूं, बिजनेस मैनेजमेंट भी कर रहा हूं। इन्हीं में से किसी क्षेत्र में करियर बना सकता हूं।’

‘जब मैं कॉलेज में नया-नया गया था, तब कोई मुझे नहीं पहचान पाया कि मैं एक्टर हूं। बाद में कुछ लोग पहचान गए। बहरहाल अभी तक किसी लड़की ने मेरी ओर नहीं देखा है। यदि ‘एक्टर स्टेटस’ से मैं कॉलेज जाऊं तो इसका अच्छा प्रभाव नहीं पड़ेगा।’ फिल्म निर्माताओं के लिए परजान का कहना है, जब यहां कश्मीर है, तब आप स्विट्जरलैंड क्यों जाते हैं? कश्मीर जाते समय मेरे मन में कश्मीर को लेकर तरह-तरह के सवाल उठ रहे थे, पर जब मैं वहां पहुंचा, तब लगा कि वहां के लोग कितने मेहमाननवाज हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें