फोटो गैलरी

Hindi Newsअपहरण व लूट से धन जमा कर रहा है तालिबान

अपहरण व लूट से धन जमा कर रहा है तालिबान

बैतुल्ला मसूद के मारे जाने के बाद आर्थिक तंगी झेल रहे आतंकवादी संगठन तालिबान ने ज्यादा से ज्यादा धन इकट्ठा करने के लिए संगठित अपराध करने का निर्णय लिया है। करांची पुलिस के सहायक महानिरीक्षक दोस्त...

अपहरण व लूट से धन जमा कर रहा है तालिबान
एजेंसीSun, 30 Aug 2009 11:22 AM
ऐप पर पढ़ें

बैतुल्ला मसूद के मारे जाने के बाद आर्थिक तंगी झेल रहे आतंकवादी संगठन तालिबान ने ज्यादा से ज्यादा धन इकट्ठा करने के लिए संगठित अपराध करने का निर्णय लिया है।

करांची पुलिस के सहायक महानिरीक्षक दोस्त अली बलोच ने इस संबंध में बताया कि तालिबान उत्तर पश्चिम पाकिस्तान में अपनी हिंसात्मक कार्रवाइयों को जारी रखने के लिए कई आपराधिक समूहों के साथ मिलकर काम करके धन उगाही कर रहा है। बलोच ने कहा कि तालिबान इस समय अपहरण और बैंक डकैती करके धन इकट्ठा कर रहा है और पुलिस के पास इस बात के सबूत भी हैं।

उन्होंने बताया कि तालिबान लाहौर जैसे शहर में जेहादी संबंधी अपराध को अंजाम दे रहा है लेकिन पाकिस्तान की आर्थिक राजधानी करांची जहां की बडे़ बडे़ व्यापारी हैं वहां तालिबान अपहरण और लूट के माध्यम से धन जमा कर रहा है।

गौरतलब है कि मारे जाने से पहले बैतुल्ला मेहसूद भी इन्हीं तरीकों से तालिबान के लिए धन की उगाही करता था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें