फोटो गैलरी

Hindi Newsजूनियर डाक्टरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल लगातार तीसरे दिन जारी

जूनियर डाक्टरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल लगातार तीसरे दिन जारी

पटना मेडिकल कालेज अस्पताल (पीएमसीएच) और दरभंगा मेडिकल कालेज अस्पताल (डीएमसीएच) में जूनियर डाक्टरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल लगातार तीसरे दिन जारी है और किसी बात पर सहमति बनने के कोई आसार फिलहाल नजर...

जूनियर डाक्टरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल लगातार तीसरे दिन जारी
एजेंसीSat, 29 Aug 2009 04:07 PM
ऐप पर पढ़ें

पटना मेडिकल कालेज अस्पताल (पीएमसीएच) और दरभंगा मेडिकल कालेज अस्पताल (डीएमसीएच) में जूनियर डाक्टरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल लगातार तीसरे दिन जारी है और किसी बात पर सहमति बनने के कोई आसार फिलहाल नजर नहीं आ रहे हैं।

पीएमसीएच जूनियर डाक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव बाबू ने कहा कि एसोसिएशन ने बिहार के स्वास्थ्य मंत्री एन के यादव की हड़ताल वापस लेने की अपील खारिज कर दी है। बिहार सरकार जूनियर डाक्टरों का मानेदय बढ़ाकर प्रतिमाह 25,000 रूपए करने पर राजी हो गई है।

उन्होंने कहा, मानदेय में बढ़ोतरी से हमें संतोष नहीं होगा। सरकार जब तक मानदेय की जगह वेतन देना शुरू नहीं करती, हड़ताल वापस लेने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के पास अभी भी समय है कि वह मानदेय की जगह वेतन प्रणाली शुरू करने का फैसला करे।

पीएमसीएच और डीएमसीएच में जूनियर डाक्टरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल का खामियाज मरीजों और उनके परिजनों को भुगतना पड़ रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें