फोटो गैलरी

Hindi Newsरैगिंग के मामले में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के आठ छात्र दंडित

रैगिंग के मामले में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के आठ छात्र दंडित

इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपने परिसर के अंदर रैगिंग पर अंकुश लगाने के लिए इस माह के आरंभ में नये छात्रों को परेशान करने वाले आठ छात्रों को दंडित किया है । विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर...

रैगिंग के मामले में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के आठ छात्र दंडित
एजेंसीFri, 28 Aug 2009 04:57 PM
ऐप पर पढ़ें

इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपने परिसर के अंदर रैगिंग पर अंकुश लगाने के लिए इस माह के आरंभ में नये छात्रों को परेशान करने वाले आठ छात्रों को दंडित किया है ।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजन हर्ष की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में छात्रों को दंडित करने का यह फैसला किया गया । डीन , छात्र कल्याण , प्रोफेसर आर के सिंह ने आज यहां यह जानकारी दी ।

रैगिंग की घटना शताब्दी होस्टल में 18—19 अगस्त की रात घटी थी । इसकी जानकारी विश्वविदयालय प्रशासन को दी गई थी ।

जिन छात्रों को दंडित किया गया है उनमें ज्यादातर पांच साल के एलएलबी पाठयक्रम की पढ़ाई करने वाले छात्र शामिल हैं । सीधे तौर पर रैगिंग की घटना में शामिल रहे द्वितीय वर्ष के दो छात्रों को एक साल तक के लिए होस्टल से निष्कासित कर दिया गया है और उन्हें जुर्माना के तौर पर 15 दिन के अंदर विश्वविद्यालय प्रशासन को 20,000 रूपये अदा करने को कहा गया है ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें