फोटो गैलरी

Hindi Newsतम्बाकू कंपनी के परिसर पर छापा, नकदी और आभूषण बरामद

तम्बाकू कंपनी के परिसर पर छापा, नकदी और आभूषण बरामद

आयकर अधिकारियों ने  एक तम्बाकू कंपनी के परिसर पर छापा मारकर पचास लाख रूपए नगद और एक करोड़ रूपए मूल्य के आभूषण बरामद किए। सूत्रों ने बताया कि संयुक्त निदेशक (वाराणसी) अभय ठाकुर के नेतृत्व में...

तम्बाकू कंपनी के परिसर पर छापा, नकदी और आभूषण बरामद
एजेंसीFri, 28 Aug 2009 02:30 PM
ऐप पर पढ़ें

आयकर अधिकारियों ने  एक तम्बाकू कंपनी के परिसर पर छापा मारकर पचास लाख रूपए नगद और एक करोड़ रूपए मूल्य के आभूषण बरामद किए।

सूत्रों ने बताया कि संयुक्त निदेशक (वाराणसी) अभय ठाकुर के नेतृत्व में लगभग साठ आयकर अधिकारियों ने बीती शाम कंपनी के आवासीय परिसरों, दुकानों और गोदामों समेत दस जगहों पर एक साथ छापे मारे।

सूत्रों ने बताया कि कंपनी के मुंबई, कानपुर और सुल्तानपुर स्थित प्रतिष्ठानों पर भी छापे मारे गए। उन्होंने कहा कि अघोषित सम्पत्ति के आकलन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सूत्रों के मुताबिक छापे के दौरान कंपनी के म्यूचल फंड निवेश और सावधि जमा खातों से संबंधित दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें