फोटो गैलरी

Hindi Newsआसमान के परिंदों तक पहुंचा स्वाइन फ्लू

आसमान के परिंदों तक पहुंचा स्वाइन फ्लू

संयुक्त राष्ट्र के खाद्य एवं कृषि संस्थान (एफएओ) ने कहा है कि कुछ पक्षियों के फ्लू एच1एन1 से ग्रसित होने के बाद अन्य पक्षियों के भी इसके चपेट में आने की संभावना बढ़ गई है। एफएओ ने कहा कि बिगड़ते...

आसमान के परिंदों तक पहुंचा स्वाइन फ्लू
एजेंसीFri, 28 Aug 2009 11:55 AM
ऐप पर पढ़ें

संयुक्त राष्ट्र के खाद्य एवं कृषि संस्थान (एफएओ) ने कहा है कि कुछ पक्षियों के फ्लू एच1एन1 से ग्रसित होने के बाद अन्य पक्षियों के भी इसके चपेट में आने की संभावना बढ़ गई है।

एफएओ ने कहा कि बिगड़ते हालात के मद्देनजर पक्षियों और जानवरों के स्वास्थ्य पर ध्यान दिए जाने की जरूरत है। विभाग ने बताया कि किसी पक्षी में एच1एन1 के वायरस पाए जाने का यह पहला मामला है। अब तक इस वायरस ने मनुष्यों और जानवरों को ही अपने चपेट में लिया था।

एफएओ ने कहा कि कुछ पक्षियों में एच1एन1 के वायरस पाया जाना चिंताजनक है क्योंकि धीरे-धीरे अन्य पक्षियों में इसका विस्तार हो सकता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें