फोटो गैलरी

Hindi Newsनासिक में स्वाइन फ्लू से दो महिलाओं की मौत

नासिक में स्वाइन फ्लू से दो महिलाओं की मौत

नासिक में दो और महिलाओं की स्वाइन फ्लू से मौत हो गई, जिनमें से एक महिला गर्भवती थी। इसी के साथ शहर में अब तक वायरल संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़ कर छह हो गई है। नासिक सिविल हॉस्पिटल के डॉ. एडी...

नासिक में स्वाइन फ्लू से दो महिलाओं की मौत
एजेंसीThu, 27 Aug 2009 11:17 AM
ऐप पर पढ़ें

नासिक में दो और महिलाओं की स्वाइन फ्लू से मौत हो गई, जिनमें से एक महिला गर्भवती थी। इसी के साथ शहर में अब तक वायरल संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़ कर छह हो गई है।

नासिक सिविल हॉस्पिटल के डॉ. एडी भालसिंह ने बताया कि 23 वर्षीय पूर्वा अमोल जोशी गर्भवती थी। बुधवार को उसकी नासिक सिविल हॉस्पिटल में मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि 20 वर्षीय दीपाली शिन्दे की भी बुधवार को नगर निगम के डॉ़ जाकिर हुसैन हॉस्पिटल में मौत हो गई। पूर्वा और दीपाली दोनों ही स्थानीय निवासी थीं।

डॉ़ भालसिंह के अनुसार पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी की रिपोर्ट में दोनों महिलाओं को एच1एन1 वायरस का संक्रमण होने की पुष्टि की गई है। उन्होंने बताया कि इससे पहले एक डॉक्टर सहित चार व्यक्तियों की अस्पताल में स्वाइन फ्लू के कारण मौत हो चुकी है।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें