फोटो गैलरी

Hindi Newsसीवीसी ने निपटाए 522 मामलें, 90 लाख की वसूली

सीवीसी ने निपटाए 522 मामलें, 90 लाख की वसूली

केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) ने जुलाई माह के दौरान 522 मामलों का निपटारा कर 90 लाख रुपए की वसूली की है। सीवीसी ने 22 अधिकारियों के खिलाफ मामला चलाने की प्रक्रिया शुरू की है। इनमें से सात-सात...

सीवीसी ने निपटाए 522 मामलें, 90 लाख की वसूली
एजेंसीWed, 26 Aug 2009 01:52 PM
ऐप पर पढ़ें

केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) ने जुलाई माह के दौरान 522 मामलों का निपटारा कर 90 लाख रुपए की वसूली की है। सीवीसी ने 22 अधिकारियों के खिलाफ मामला चलाने की प्रक्रिया शुरू की है। इनमें से सात-सात अधिकारी केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) और गृह मंत्रालय के हैं।
    
इसके अलावा दो-दो अधिकारी पर्यावरण एवं वन मंत्रालय और दिल्ली नगर निगम के हैं। सीवीसी ने 135 अधिकारियों के खिलाफ भारी जुर्माना लगाने की प्रक्रिया शुरू करने को भी कहा है। इनमें से 31 अधिकारी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के हैं।
  
साथ ही 13 अधिकारी एमसीडी, सात-सात डीडीए, सीबीडीटी और एफसीआई तथा चार-चार दूरसंचार विभाग, सेंट्रल कोलफील्ड्स और पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के हैं।

 

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें