फोटो गैलरी

Hindi Newsदिल्ली में स्वाइन फ्लू से एक और मौत , कुल संख्या तीन पहुंची

दिल्ली में स्वाइन फ्लू से एक और मौत , कुल संख्या तीन पहुंची

देश की राजधानी में स्वाइन फ्लू से  एक और रोगी की मौत हो गयी , इसके साथ ही इस रोग से मरने वालों की संख्या तीन हो गयी है । डां राम मनोहर लोहिया अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा एन के चतुव्रेदी...

दिल्ली में स्वाइन फ्लू से एक और मौत , कुल संख्या तीन पहुंची
एजेंसीTue, 25 Aug 2009 03:03 PM
ऐप पर पढ़ें

देश की राजधानी में स्वाइन फ्लू से  एक और रोगी की मौत हो गयी , इसके साथ ही इस रोग से मरने वालों की संख्या तीन हो गयी है ।

डां राम मनोहर लोहिया अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा एन के चतुव्रेदी ने  बताया कि अस्पताल में स्वाइन फ्लू से मरने वाली महिला का नाम उषा है । वह 44 साल की थी । इसकी आज सुबह सवा दस बजे मौत हो गयी , वह फरीदाबाद की रहने वाली थी ।

उन्होंने बताया कि यह महिला जब गत शुक्रवार को अस्पताल में भर्ती की गयी थी तब इसमें स्वाइन फ्लू के लक्षण थे । पिछले दो दिन से उसकी हालत खराब थी । इसके लार के नमूने राष्ट्रीय संचारी रोग संस्थान भेजे गये जहां पर इसे स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि हो गयी है ।

इस मौत के साथ ही दिल्ली में अब तक इस रोग से मरने वालों की संख्या तीन पहुंच चुकी है ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें