फोटो गैलरी

Hindi Newsमाओवादियों ने बिहार में कम्यूनिटी हाल उड़ाया

माओवादियों ने बिहार में कम्यूनिटी हाल उड़ाया

माओवादियों ने पांच राज्यों में आहूत अपने बंद के दूसरे दिन आज बिहार में औरंगाबाद जिले के इरकी में एक कम्यूनिटी हाल को उड़ा दिया। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय, नीलमणि ने कहा कि लगभग 100...

माओवादियों ने बिहार में कम्यूनिटी हाल उड़ाया
एजेंसीTue, 25 Aug 2009 01:44 PM
ऐप पर पढ़ें

माओवादियों ने पांच राज्यों में आहूत अपने बंद के दूसरे दिन आज बिहार में औरंगाबाद जिले के इरकी में एक कम्यूनिटी हाल को उड़ा दिया।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय, नीलमणि ने कहा कि लगभग 100 नक्सलियों ने गांव पर धावा बोला और डाइनेमाइट विस्फोट से कम्यूनिटी हाल की इमारत को उड़ा दिया ।

माओवादियों ने अपने नेताओं अनिल और कार्तिक की गिरफ्तारी के विरोध में पांच राज्यों बिहार, झारखड, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा और छत्तीसगढ़ में 48 घटें के बंद का आहवान कर रखा है ।

नीलमणि ने अनिल और कार्तिक की बिहार में गिरफ्तारी से इंकार किया ।

क्षारखंड, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्रों में हाई अलर्ट कर दिया गया है और कड़ी निगरानी रखी जा रही है ।

नीलमणि ने कहा कि पुलिस ने राष्ट्रीय राजमागरें पर गश्त बढ़ा दी है । अधिकतर निजी बस ऑपरेटरों ने पटना से रांची, हजारीबाग, जमशेदपुर, डाल्टनगंज और झारखड के बोकारो जाने वाली बस सेवाएं स्थगित कर रखी हैं ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें