फोटो गैलरी

Hindi Newsपंजाब में 10 हजार से ज्यादा शिक्षकों की भर्ती होगी

पंजाब में 10 हजार से ज्यादा शिक्षकों की भर्ती होगी

 पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने राज्य में छात्र-शिक्षक अनुपात सुधारने के लिए 10,810 नए शिक्षकों की भर्ती का आदेश दिया है। सरकार के एक प्रवक्ता ने सोमवार को बताया, ‘‘पंजाब...

पंजाब में 10 हजार से ज्यादा शिक्षकों की भर्ती होगी
एजेंसीMon, 24 Aug 2009 07:10 PM
ऐप पर पढ़ें

 पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने राज्य में छात्र-शिक्षक अनुपात सुधारने के लिए 10,810 नए शिक्षकों की भर्ती का आदेश दिया है। सरकार के एक प्रवक्ता ने सोमवार को बताया, ‘‘पंजाब सरकार माध्यमिक विद्यालयों में तीन महीनों के भीतर 10, 810 शिक्षकों की भर्ती करेगी। सभी खाली पदों को भरने के अलावा लंबित पड़ी पदोन्नतियों को भी पूरा किया जाएगा।’’

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘राज्य के विद्यालयों में खाली पड़े प्रधानाध्यापक के पदों को भरने का काम आरंभ हो चुका है। सभी प्राथमिक, मिडिल और माध्यमिक विद्यालयों को अच्छी इमारतें, शिक्षाकर्मी, प्रयोगशालाएं और पुस्तकालय जैसी सभी सुविधाएं व बुनियादी ढांचा मुहैया कराया जाएगा। ’’ अपने आदेश में बादल ने लोक निर्माण विभाग (पीडब्लयूडी) को आदेश दिया है कि वह सभी असुरक्षित स्कूली इमारतों की सूची मुहैया कराए ताकि जरूरी कदम उठाए जा सकें।

मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार हरचरण बैंस ने कहा कि पंजाब के विभिन्न जिलों में 590 नए मिडिल विद्यालयों और 69 नए प्राथमिक विद्यालयों का निर्माण इसी साल करने भी फैसला किया गया है। इसके साथ ही 1,833 क्लासरूम्स का भी निर्माण होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें