फोटो गैलरी

Hindi Newsओवरलोड वाहनों की रात में भी धरपकड़ होगी

ओवरलोड वाहनों की रात में भी धरपकड़ होगी

राजस्व को चूना लगाने वाले ओवरलोड ट्रकों की रात में धरपकड़ की जाएगी। इसके लिए दूसरे शहरों से आए इंफोर्समेंट के अफसरों की टीम तैनात कर दी गई है। आरटीओ द्वारा डग्गामार वाहनों के खिलाफ चलाए जा रहे...

ओवरलोड वाहनों की रात में भी धरपकड़ होगी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 23 Aug 2009 12:14 AM
ऐप पर पढ़ें

राजस्व को चूना लगाने वाले ओवरलोड ट्रकों की रात में धरपकड़ की जाएगी। इसके लिए दूसरे शहरों से आए इंफोर्समेंट के अफसरों की टीम तैनात कर दी गई है।

आरटीओ द्वारा डग्गामार वाहनों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में ओवरलोडिंग करने वाले ट्रक आपरेटरों ने दिन में वाहन चलाना ही बंद कर दिया है। आरटीओ लालजी चौधरी ने बताया कि यह लोग अब रात को ट्रक चला रहे हैं। इसकी सूचना मिलने के बाद अधिकारियों को रात में भी चेकिंग करने के निर्देश दे दिए गए हैं। जिससे ओवरलोडिंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा सके।

उन्होंने बताया कि गाजियाबाद में ओ.पी.सिंह ने एक दर्जन से अधिक ट्रकों को पकड़ा है। इसके साथ ही सड़कों पर ओवरलोड दौड़ रहे तीन दर्जन ट्रकों से भारी जुर्माना वसूला है। इसके साथ ही डग्गामार वाहनों की धरपकड़ जारी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें