फोटो गैलरी

Hindi Newsसेसेंक्स 228 और निफ्टी 75 अंक ऊपर

सेसेंक्स 228 और निफ्टी 75 अंक ऊपर

विदेशी बाजारों से मिले जुले संकेत आने तथा निवेशकों का बाजार का रूख करने से पिछले तीन सप्ताह से 5.7 प्रतिशत की गिरावट में रहे घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को सप्ताह के आखिरी दिन 1.4 प्रतिशत की बढ़त हासिल...

सेसेंक्स 228 और निफ्टी 75 अंक ऊपर
एजेंसीFri, 21 Aug 2009 05:18 PM
ऐप पर पढ़ें

विदेशी बाजारों से मिले जुले संकेत आने तथा निवेशकों का बाजार का रूख करने से पिछले तीन सप्ताह से 5.7 प्रतिशत की गिरावट में रहे घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को सप्ताह के आखिरी दिन 1.4 प्रतिशत की बढ़त हासिल करने में कामयाब रहे।

बंबई स्टाक एक्सचेंज का बीएसई सेंसक्स 228 अंक ऊपर चढ़कर 15240.83 अंक पर बंद हुआ तथा नैशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 75 अंकों की बढ़त दर्ज करते हुए 4528.80 तक जा पहुंचा।

एशियाई और यूरोपीय बाजारों के सुस्त रहने और मानसून की वर्षा सामान्य से कम रहने के बीच बीएसई में आज कारोबार की शुरूआत मंद हुई लेकिन बाद में रियलटी, आटो, बैंकिंग और धातु के शेयरों में बेहतर खरीद के साथ ही इसने रफ्तार पकडी। कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 15275.17अंक और नीचे में 14835.08 तक गया और अंत में कल के 15012.32अंक की तुलना में 228 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ।

निफ्टी ने भी 4500के स्तर को पार किया। कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 4538.70 अंक और नीचे में 4400.90 अंक तक जाने के बाद कल के 4453.45 के मुकाबले 75.35 अंक की बढत के साथ बंद हुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मालकैप का प्रदर्शन भी अच्छा रहा। मिडकैप ने 81.93अंक की बढ़त के साथ 5559.32अंक पर और स्मालकैप 102.71 अकं की बढ़त के साथ 6462.98 अंक पर बंद हुआ।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें