झारखंड में सरायकेला खरसांवा जिले के एक सरकारी स्कूल में मध्याह्न भोजन योजना के तहत बनने वाले भोजन में छिपकली गिरने से लगभग 40 बच्चे बीमार हो गए।
घटना के मद्देनजर प्रशासन ने शुक्रवार को स्कूल के प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया तथा रसोइया और संयोजिका को भी हटा दिया।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार जिले के राजगढ़ प्रखंड के उरूगुटू गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को दोपहर में दिए गए भोजन के बाद उल्टी, दस्त और मतली की शिकायत पर यहां स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। इन्हें इलाज के बाद घर भेज दिया गया।
उपायुक्त राजेश शर्मा ने इस मामले में लापरवाही का आरोप लगाते हुए स्कूल के प्रधानाध्यापक ब्रजमोहन सरदार को निलंबित करने और संयोजिका तथा रसोइए को निलंबित करने के निर्देश दिए।